भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भारत में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शॉ को नहीं चुना गया. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पृथ्वी शॉ को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. मगर ऐसा ना हो सका. फैंस की उम्मीदों को बीसीसीआई से जोरदार झटका मिला है.
Prithvi Shaw को आयरलैंड दौरे पर नहीं मिली जगह
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेल सकते हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उम्मीद थी कि सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था. उसमें से एक नाम पृथ्वी शॉ Prithvi Shaw) का है. जिन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया से बाहर रखा गया.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए अभी तक कुल 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह टी20 फॉर्मेट के अच्छे बल्लेबाज हैं और वह आयरलैंड दौरे पर बल्लेबाज के तौर पर खतरनाक साबित हो सकते थे. शॉ ने आईपीएल में अभी तक कुल 63 मैच खेले हैं और इस दौरान 25.21 की औसत और 147.45 के स्ट्राइक रेट से 1588 रन बनाए हैं.
उनका नाम 17 सदस्यीय टीम में ना लिए जाने पर फैंस बुरी तरह से सिलेक्शन कमेटी पर आग बबूला हो गए और सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. फैंस आयरलैंड दौरे पर शॉ के ना चुने जाने से एक दम शॉक्ड हैं.
एक यूजर ने ट्वीट में लिखा कि-पृथ्वी शॉ को टीम में क्यों नहीं लिया गया. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि पृथ्वी शॉ का टाइम आएगा, तुम कड़ी मेहनत करेतेरहों. फैंस उनकी वापसी को लेकर उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलता हुए देख सकेंगे, मगर उनका यह सपना महज सपना ही रह गया.
सिलेक्टर्स पर भड़के फैंस
Prithvi Shaw not even selected in the squad @SonyLIV
— CAGNUS MARLSEN (@cagnusmarl_sen) June 15, 2022
Prithvi Shaw your time will come, till then keep working hard💯#BCCI | #Cricket | #CricketTwitter
— Ggs (@drumm_drew) June 15, 2022
https://twitter.com/Itsmyli57022046/status/1537149674833862656
Prithvi Shaw ko kyu nahi liya ....Axar Patel se 100 times better hai aur gujrat se bhi hai le le
— Shashank Shekhar Pathak (@shashanksview) June 15, 2022
Very bad
— DUSTY ᴳᵃᵐᵉ ᶜʰᵃⁿᵍᵉᴿ ♔ (@Dustytweetz_) June 15, 2022
No Prithvi shaw
He is better than many players https://t.co/lS6ti1Y0Mf
https://twitter.com/rudra13_/status/1537093465158594560
God knows what Prithvi Shaw has done to miss such tours
— Glen D'Abreo (@enn_dab) June 15, 2022