6,6,6,6,6,6,6,6,6... पृथ्वी शॉ के बल्ले से फिर बरपा कहर, सिर्फ चौके-छक्के से ठोका तूफानी शतक, 219 के स्ट्राइक रेट से की गेंदबाजों की कुटाई
Published - 14 Oct 2022, 08:12 AM

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022-23 ) में आग उगल रहा है. शॉ एक बाद एक धुंआधार पारियां खेल रहे हैं. दरअसल आज यानी 14 अक्टूबर को राजकोट में Assam vs Mumbai, Elite Group A के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.
इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 46 गेंदों में 100 रन ठोक डाले. जिसके बाद उनकी इस पारी के बाद जमकर तारीफ की जा रही है.
Prithvi Shaw ने 200 स्ट्राइक रेट से ठोका शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Prithvi-Shaw-2-1024x512.jpg)
टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले के साथ जौहर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने असम के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 100 रन ठोक डाले. हालांकि वो 134 रन बनाकर आउट हो गए.
उनकी इस पारी में 9 छक्के और 13 चौके देखने को मिले. इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह रही कि उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को नहीं गिरने दिया. यही कारण है कि उन्होंने 200 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा डाला.
Hundred by Prithvi Shaw in 46 balls in Syed Mushtaq Ali Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2022
A Shaw carnage!
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी
मुंबई टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को फ्लॉफ शॉ के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद से ही उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. हाल ही में भारत में खेली गई टी20 सीरीजों में उनका नाम नहीं शामिल किया था. ऐसे में उन्होंने अपने घरेलू प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींच लिया.
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी शॉ जमकर रन बना रहे हैं. उन्होंने असम के खिलाफ शतक बनाने से पहले मिजोरम के खिलाफ भी तूफानी पारी खेली थी.11 अक्टूबर को खेले गए मिजोरम के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर 55 रन की नाबाद पारी खेली, शॉ ने अपनी 55 रन की अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 1 छक्के भी लगाए.
यही नहीं मुंबई को 9 विकेट से जीत भी दिलाई. इसके बाद 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में भले ही शॉ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन अपनी 12 गेंद पर 29 रन बनाने में सफल रहे. ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने घरेलू प्रदर्शन से टीम इंडिया में खेलने की दस्तक दे दी है.