Prithvi Shaw: लंबे समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड में एक और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ने 9 अगस्त को समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। शॉ के दोहरे शतक के दम पर नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने समरसेट को 87 रनों से हरा दिया। अब दोहरे शतक के बाद अब डरहम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी है। शॉ के शतक के दम पर नॉर्थम्पटनशायर की टीम 199 रन के लक्ष्य को महज 26 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।
Prithvi Shaw का आक्रमक प्रदर्शन जारी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। डरहम से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शॉ ने ओपनिंग करने आए। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और मैच खत्म होने के बाद ही रुके। विजयी चुनौती का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर ने 4 विकेट खो दिए। एक तरफ से विकेट गिरे जा रहे थे लेकिन शॉ ने डरहम पर हमला फिर भी जारी रखा ।
शॉ ने की ताबतोड़ बल्लेबाजी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने महज 76 गेंदों में 15 चौकों और 7 जोरदार छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। उन्होंने महज 22 गेंदों में ही चौको छक्को की मदद से शतक बना लिए थे. शॉ के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट टीम ने 25.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। रोब कीघ ने पृथ्वी का अच्छा साथ दिया। रॉब ने 40 गेंदों पर 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
Well done, Prithvi Shaw...!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2023
- 244 (153) previous match.
- 125* (76) today.
- Two incredible innings in 4 days time, he's making his return with great runs. pic.twitter.com/IrgUYnGWk3
क्या Prithvi Shaw को भारतीय चयनकर्ता देंगे मौका
इस कड़ी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दोहरे शतक और शतक के बाद भारतीय चायतकर्ता उन्हें मौका देगी, यह सवाल अब क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा उठाया जा रहा है। ऐसे में चयन समिति पृथ्वी को कितनी गंभीरता से लेती है। इस पर क्रिकेट प्रशंसकों की पैनी नजर रहेगी। मालूम हो शॉ को इंग्लैंड में वनडे कप सीरीज के लिए नॉर्थम्पटनशायर के लिए साइन किया गया है। लेकिन उनका बेहद खराब वह दुर्भाग्यवश तरीके से आउट हो गए। पहले मैच में वह हिट विकेट होकर आउट हुए थे। हालांकि इसके बाद युवा खिलाड़ी अगले मैच में जोरदा वापसी की।
ये भी पढ़ें: हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं”, टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज