Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी हुई है. वह रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में बंगाल के खिलाफ खेलते नजर आए थे. चोट के कारण पिछले 6 महीने से क्रिकेट से दूर रहे शॉ ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. हाल ही में उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई टीम ने स्क्वॉड में शामिल किया था. जिसके बाद उन्हें प्लेइंग-XI में भी खुद को साबित करने का मौका दिया गया. कैसी रही उनकी ये पारी, आइये जानते हैं.
Prithvi Shaw ने रणजी में खेली शानदार पारी
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के ग्रुप बी में बंगाल और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 412 रन बनाए. इस दौरान कप्तान शिवम दुबे ने सबसे शानदार पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 72 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि इस मैच में सबकी नजरें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर रही. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 6 महीने बाद मैदान में वापसी की है. आपको बता दें कि वो बंगाल के खिलाफ मैच में 35 रन बनाकर आउट हुए.
35 रन बनाकर हुए आउट
हालांकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)द्वारा खेली गई 35 रनों की ये पारी लंबी नहीं थी. लेकिन ये एक प्रभावशाली पारी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल के खिलाफ इस मैच में उन्होंने अपनी 35 रनों की पारी में 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए. इस पारी से साफ है कि खिलाड़ी ने चोट के बाद अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं. मालूम हो कि चोट से पहले यह युवा बल्लेबाज अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहा था. आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल के 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए थे. घरेलू सीजन में भी खिलाड़ी का ऐसा ही प्रदर्शन रहा था.
चोट लगने से पहले शानदार फॉर्म में थे Prithvi Shaw
लेकिन इंग्लैंड वनडे कप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन अच्छा रहा. इस टूर्नामेंट में शॉ ने सिर्फ 3 मैचों में ही 400 से ज्यादा रन का बना लिय थे . लेकिन इसी टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गये. इसके बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर है. आपको बता दें कि मुंबई के 25 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए भी मैच खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच में हिस्सा लिया है. पृथ्वी ने टेस्ट में 339 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 189 रन हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: विशाखापत्तनम टेस्ट के खिलाड़ियों की जान पर आया खतरा, अचानक मैदान में घुसा खतरनाक जानवर, VIDEO वायरल