ब्रेकिंग: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बीच फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम में हुई पृथ्वी शॉ की सरप्राइज एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
prithvi-shaw-has-returned-to-cricket-through-ranji-trophy-2024-during-ind-vs-eng-2nd-test-series

Prithvi Shaw: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पहला मुक़ाबला गँवा देने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में पहले दिन काफ़ी मज़बूत नज़र आई। यशस्वी जायसवाल ने तूफ़ानी पारी खेल फ़ैन्स और टीम प्रबंधन की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। जहां एक तरफ़ रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट मैच में जीत के लिए जंग लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अचानक क़िस्मत चमक गई है। लम्बे इंतज़ार के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई।

IND vs ENG: Prithvi Shaw की अचानक हुई टीम में एंट्री

Prithvi Shaw

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज़ के साथ रणजी ट्रॉफ़ी 2024 का रोमांच भी जारी है। कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन दिखा दर्शकों का दिल जीता। इस बीच भारतीय युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लंबे इंजरी ब्रेक के बाद अपनी टीम में वापसी कर ली है।

पिछले कई समय से वह लिगामेंट की चोट से जूझ रहे थे, जिससे अब युवा खिलाड़ी पूरी तरह से उबर चुके हैं। लिहाज़ा, पृथ्वी शॉ क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। वह रणजी ट्रॉफ़ी 2024 में मुंबई और बंगाल के बीच जारी मैच में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस भिड़ंत से पहले  मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने उन्हें टीम में जोड़ा था।

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

वापसी के लिए बहाया जमकर पसीना

Prithvi Shaw

क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने एमसीए को यह जानकारी दी थी कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी और फील्डिंग प्रैक्टिस में दिन-ब-दिन प्रगति हो रही है। एक्शन में लौटने से पहले वह अपने घुटने की आवश्यक ताकत विकसित करने के लिए अगले 3 हफ्तों में कई तरह के अभ्यास से गुजरेंगे। हालांकि, इससे पहले ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खेलने की मंजूरी दे दी गई और उन्हें मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया। बता दें कि 2 फरवरी से मुंबई और बंगाल के बीच ईडन गार्डन्स में मैच जारी है।

रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई की टीम

मुंबई टीम:  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल। सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, आदित्य धूमल, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस और सिल्वेस्टर डिसूजा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prithvi Shaw bcci team india indian cricket team Ranji trophy 2024