आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब 2 हफ्तों से भी कम का वक्त बचा हुआ है. लेकिन, उससे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और हार्दिक को लेकर बड़ी अपडेट आई है. इस सीजन के आगाज से पहले ही कुछ खिलाड़ियों पर फिटनेस का खतरा मंडराने लगा है. धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं. लेकिन, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर क्या कुछ बड़ी खबर आ रही है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
पांड्या को लेकर आई खुशखबरी
दरअसल इस समय जो खबर सामने आई है वो हैरान करने वाली है. क्योंकि इंजरी की समस्या से जूझ रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस के आंकलन के लिए किए जाने वाले यो-यो टेस्ट को पास करने में सफल रहे हैं. ऐसे में अब गुजरात टाइंटस के लिए उनके नेतृत्व करने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. लेकिन, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर ग्रहण मंडराने लगा है.
आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे जिन खिलाड़ियों का बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध है उनकी फिटनेस जांच हो रही है. ऐसे में पांड्या का एनसीए में दो दिन के दौरान का प्रदर्शन न सिर्फ गुजरात के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छा संकेत माना जा रहा है. इस बारे में बोर्ड सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,
‘‘फिटनेस टेस्ट उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने चोट से वापसी की है. टूर्नामेंट के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है. वह अहम खिलाड़ी है और उनकी फिटनेस की मौजूदा स्थिति का आकलन करना जरूरी है.’’
यो-यो टेस्ट में फेल हुआ ये सलामी बल्लेबाज
एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ से एनसीए से एक खिलाड़ी को लेकर एक बुरी खबर भी आ रही है. जानकारी की माने तो एक खिलाड़ी जिसने अपनी वर्तमान फिटनेस से निराश किया वो कोई नहीं युवा प्लेयर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं. उन्होंने भी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली से जुड़ने से पहले यो-यो टेस्ट दिया था. लेकिन, इस टेस्ट को वो पास नहीं कर पाए.
यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है. वहीं खबरों की माने तो सलामी बल्लेबाज शॉ इसमें 15 का स्कोर ही निकाल पाए थे. वो अभी भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. लेकिन, वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिए एनसीए में थे. सूत्रों ने कहा, ‘‘यह सिर्फ फिटनेस का आकलन है. इससे पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने से नहीं रोका जा सकता है.’’