कानपुर टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ की वापसी से इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच
Published - 25 Sep 2024, 10:59 AM

Prithvi Shaw: दलीप ट्रॉफी 2024 के बाद अब अगले महीने 1 अक्टूबर से ईरानी कप 2024 की शुरूआत होने जा रही है. यह टूर्नामेंट रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई (Mumbai vs Rest of India) की टीमों के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं दूसरी ओर अस टूर्नामेंट से पहले भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच का आगाज होगा. उससे पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में वापसी हो गई. जिसके बाद इस प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Prithvi Shaw को दल में मिली जगह
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से चयनकर्ताओं के निशाने पर बनें हुए हैं. शॉ को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था. इटरनेशनल तो छोड़िए घरेलू क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा.
हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 का समापन हुआ है. जिसमें 60 से ज्याजा खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ. लेकन, पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी गई. मगर, अजीत अगरकर ने इस बार उन्हें ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई के 15 सदस्यीय स्क्वाज में शामिल किया है.
शॉ टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर
एक समय था जब फैंस पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बल्लेबाजी के दिवाने थे. उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. लेकिन, खराब फिटनेस और अनचाही इंजरी ने शॉ का करियर खराब कर दिया. मगर पृथ्वी अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं.
बता दें कि ईरानी कप 2024 के जरिए पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी का टिकट पाना चाहेंगे. उन्होंने पिछले 4 साल से टेस्ट और 3 साल इंटरनेशनल वनडे नहीं खेला है. उनकी पूरी कोशिश रही कि इस टूर्नामेंट में रन बनाकर टीम इंडिया के दावेदारी पेशी की जाए.
ये खिलाड़ी नहीं बन पाए टीम का हिस्सा
ईरानी कप 2024 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चांस मिला है. जबकि दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट के धुरंधर माने जाने वाले सरफराज खान के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसकी वजह यह कि सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है.
अगर, उन्हेें दूसरे मैच में एकदश में शामिल होने का चांस मिल जाता है तो वह ईरानी कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खुद इस बात का खुलासा कर चुका है.
ईरानी ट्रॉफी 2024 में लिए मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने दिया गहरा जख्म, कानपुर टेस्ट से पहले दोस्त से बने दुश्मन
Tagged:
irani cup 2024 Mumbai vs Rest of India Prithvi Shaw