पृथ्वी शॉ ने तंग आकर पीयूष चावला को संन्यास लेने की दी थी सलाह, फिर ऐसा जवाब देकर दिग्गज ने की बोलती बंद

Piyush Chawla: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर पियूष चावला (Piyush Chawla) मैदान के बाहर अकसर अपने बयानों के लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बयान दिया था।

उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा था कि उनका व्यवहार जैसा पहले था, आज भी वैसा ही है और वह बिलकुल भी नहीं बदले हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कई ऐसी बातें कही है, जिसके कारण वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पर किए गए सवाल का किस्सा साझा किया है।

यह भी पढ़ेंः पंत -जूरेल के लिए भारतीय टीम में बजी खतरे की घंटी, हार्दिक का चहेता विकेटकीपर- बल्लेबाज जल्द करने जा रहा है Team India में एंट्री

Piyush Chawla ने कर दी थी इस खिलाड़ी की बोलती बंद

पियूष चावला ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ हुई बातचीत के बारे में फैंस को बताया है। उन्होंने बताया है कि एक बार पृथ्वी शॉ ने उनसे संन्यास लेने के बारे में कहा था। तब पियूष चावला ने पृथ्वी शॉ को ऐसा जवाब दिया था, जिसके बाद उनकी बोलती ही बंद हो गई थी।

Prithvi Shaw को मिला शानदार जवाब

दरअसल शो के होस्ट ने अपने शो में पूछा कि, क्या पीयूष चावला पहले रिटायर होंगे या एमएस धोनी?’ चावला ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘माही भाई (एमएस धोनी)।’ इसके बाद उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया,

“कुछ समय पहले, पृथ्वी शॉ ने मुझसे कहा था ‘पीसी भाई बस करो यार अब’। मैंने कहा, मैं सचिन पाजी के साथ खेल चुका हूं और अब उनके बेटे के साथ खेल रहा हूं। मैं आपके साथ खेल रहा हूं और आपके बेटे के साथ खेलने के बाद मैं रिटायर हो जाऊंगा।”

Piyush Chawla के क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर

पियूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में चावला ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 32 विकेट लिए हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 विकेट दर्ज है। इसके अलावा आईपीएल में पीयूष चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंः अश्विन-जडेजा से भी 100 कदम आगे है ये भारतीय गेंदबाज, डेब्यू मैच में 8 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में काटा बवाल