दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद अब अपनी गलती की वजह से उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी है. रविवार, 1 मई को खेले गए मुकाबले में उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी ऐसी गलती की वजह से उन्हें सजा भी दी गई. क्या है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से जुड़ी ये बड़ी अपडेट जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
डीसी के सलामी बल्लेबाज Prithvi Shaw ने किया आईपीएल नियम का उल्लंघन
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. इसलिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उन्हें आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत स्तर 1 अपराध का दोषी पाया गया है. ध्यान देने वाली बात तो यह है कि शॉ ने अपनी ये गलती स्वीकार भी की है.
हालांकि अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस मुकाबले में ऐसी कौन सी गलती की थी जिसकी वजह से उन पर ये जुर्माना ठोका गया है. आईपीएल प्रेस रिलीज के अनुसार
"दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया."
शॉ ने स्वीकार की गलती
इतना ही नहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के सिलसिले में रिलीज की गई प्रेस में आगे यह भी लिखा है कि,
"शॉ ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया और सजा को भी मान लिया है. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है."
इसके आलावा रविवार को दोपहर में खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली को 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ जहां जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स अभी भी छठें स्थान पर विराजमान है.