भारत छोड़ इस देश की टीम से खेलने जा रहे थे पृथ्वी शॉ, एयरपोर्ट जाने से पहले सरकार ने फंसाया पेंच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत छोड़ इस देश की टीम से खेलने जा रहे थे Prithvi Shaw, एयरपोर्ट जाने से पहले सरकार ने फंसाया पेंच

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दो साल पहले उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका ही नहीं दिया गया और वह अपने चयन की ताक लगाए बैठे थे। लेकिन एशियन गेम्स और मेंस इमर्जिंग एशिया कप में भी नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने दूसरे देश की टीम के लिए खेलने का मन बना लिया है। मगर, अब सरकारी दिक्कतों के चलते पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इस टीम के लिए खेलना भी मुश्किल लग रहा है।

Prithvi Shaw का क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल

Prithvi Shaw

दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को दलीप ट्रॉफी 2023 के समापन के बाद काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड रवाना होना था। लेकिन उन्हें अभी तक दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास से अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें विदेश जाने में दो सप्ताह से अधिक की देरी होगी। वह इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम का हिस्सा हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2023 के खत्म हो जाने के बाद ही टीम के साथ जुड़ना था। हालांकि, सरकारी दिक्कतों की वजह से उनको वहां जाने में अब काफी देर हो गई ही।

साल 2021 में आए थे Prithvi Shaw आखिरी बार खेलते नजर

Prithvi Shaw

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आखिरी भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। अनफिट होने के कारण उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम बाहर का रास्ता दिखाया।

दरअसल, वह टीम में जगह बनाने के लिए आवश्यक फिटनेस मानकों को पूरा करने के लिए यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे। जिसकी वजह से उनको अनदेखा किया जाने लगा। हालांकि, पृथ्वी शॉ इस समय घरेलू क्रिकेट और लीग का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन अभी भी उन्हें टीम में वापसी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ अचानक BCCI ने ऐलान की सबसे बकवास टीम, पृथ्वी शॉ को बनाया कप्तान, विजय शंकर की हुई वापसी

Prithvi Shaw bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम