भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दो साल पहले उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका ही नहीं दिया गया और वह अपने चयन की ताक लगाए बैठे थे। लेकिन एशियन गेम्स और मेंस इमर्जिंग एशिया कप में भी नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने दूसरे देश की टीम के लिए खेलने का मन बना लिया है। मगर, अब सरकारी दिक्कतों के चलते पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इस टीम के लिए खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
Prithvi Shaw का क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल
दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को दलीप ट्रॉफी 2023 के समापन के बाद काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड रवाना होना था। लेकिन उन्हें अभी तक दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास से अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें विदेश जाने में दो सप्ताह से अधिक की देरी होगी। वह इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम का हिस्सा हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2023 के खत्म हो जाने के बाद ही टीम के साथ जुड़ना था। हालांकि, सरकारी दिक्कतों की वजह से उनको वहां जाने में अब काफी देर हो गई ही।
Northamptonshire had signed Prithvi Shaw for the county season. But he has not yet received his passport and visa from the British embassy in Delhi, which will cause a delay of over two weeks. He was expected to join the team after the conclusion of the Duleep Trophy. (TOI) pic.twitter.com/V3oKIagnYF
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 18, 2023
साल 2021 में आए थे Prithvi Shaw आखिरी बार खेलते नजर
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आखिरी भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। अनफिट होने के कारण उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम बाहर का रास्ता दिखाया।
दरअसल, वह टीम में जगह बनाने के लिए आवश्यक फिटनेस मानकों को पूरा करने के लिए यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे। जिसकी वजह से उनको अनदेखा किया जाने लगा। हालांकि, पृथ्वी शॉ इस समय घरेलू क्रिकेट और लीग का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन अभी भी उन्हें टीम में वापसी का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ अचानक BCCI ने ऐलान की सबसे बकवास टीम, पृथ्वी शॉ को बनाया कप्तान, विजय शंकर की हुई वापसी