भविष्य के वीरेंद्र सहवाग का करियर खत्म करने में विराट-रोहित ने लगा दिया पूरा जोर, 23 साल की उम्र में ही मौका पाने को पड़े लाले

Published - 02 Oct 2023, 06:51 AM

Prithvi Shaw could have become the Virender Sehwag of the future team india

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. वह किसी गेंदबाज से नहीं डरते थे, बिल्कुल निडर होकर बल्लेबाजी करते थे. इस दिग्गज के संन्यास के बाद टीम इंडिया को लंबे समय तक ऐसा कोई ओपनर बल्लेबाज नहीं मिल सका. हालाँकि, कुछ समय के लिए टीम इंडिया में एक युवा ओपनर बल्लेबाज की एंट्री हुई, जो वीरू की तरह ही बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन चयनकर्ता द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद उस खिलाड़ी को मौके मिलना बंद हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

ये खिलाड़ी माना जाता था भविष्य का Virender Sehwag

Prithvi Shaw (1)

मालूम हो कि 23 साल के पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस युवा बल्लेबाज को आखिरी बार मौका 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था. हालांकि इस साल की शुरुआत में इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि जब पृथ्वी शॉ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तो कई फैंस और दिग्गजों को शॉ में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर की झलक दिखती थी. इसके पीछे की वजह उनका आक्रामक खेल था. इसके अलावा उनका शॉट सेलेक्शन, खेलने का अंदाज बिल्कुल सहवाग से मेल खाता था. लेकिन शॉ गुमनाम होकर रह गए हैं. उन्हें विराट कोहली ने भी अपनी कप्तानी नजरअंदाज किया और अब रोहित शर्मा भी इसी ढर्रे पर चल रहे हैं.

एशियाई खेलों 2023 तक के लिए नहीं मिली टीम में जगह

ऐसा इसलिए क्योंकि पृथ्वी शॉ में सचिन तेंदुलकर की तरह संयमित होकर शॉट खेलने का गुण था. साथ ही उनमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)की तरह विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता भी है. इस युवा खिलाड़ी को दोनों शैलियों का मिश्रित बल्लेबाज कहा जाता था. लेकिन फॉर्म में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण यह खिलाड़ी भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों से ओझल हो गया. अब आलम ये कि चयनकर्ताओं ने इस साल चुनी गई एशियन गेम्स 2023 की टीम इंडिया में तक में जगह नहीं दी.

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के टूर्नामेंट में मचाया था तहलका

टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप का रुख किया, जहां युवा भारतीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)की तरह तूफानी बल्लेबाजी की और खूब रन बनाए. इस मैच में उन्होंने केवल 4 मैच खेले और उनमें 429 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 1 दोहरा शतक और 2 शतक भी लगाए. अगर युवा के टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ के नाम टेस्ट में 1 शतक दर्ज है. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है.

ये भी पढ़ें: जिसने आर अश्विन के खिलाफ जमकर उगला जहर, उसी से दिग्गज ने सरेआम मांगी माफी, चौंकाने वाला है मामला

Tagged:

Virender Sehwag team india Prithvi Shaw Asian Games 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.