"वो रन नहीं बनाए फिर भी खेलेगा", लगातार फ्लॉप होने के बावजूद पृथ्वी शॉ नहीं होंगे बाहर, खुद कोच ने बताई बड़ी वजह

Published - 28 Apr 2023, 11:44 AM

लगातार फ्लॉप होने के बावजूद पृथ्वी शॉ नहीं होंगे बाहर, खुद कोच ने बताई बड़ी वजह

Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन पृथ्वी शॉ के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा मिले समर्थन और मौके के बावजूद पृथ्वी सीजन में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. शॉ सीजन में 6 पारियों में सिर्फ 47 रन बना पाए हैं. खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली (Delhi Capitals) ने उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था और कई क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक शॉ अपनी लय खो चुके हैं और उनका फॉर्म में फिलहाल लौटना मुश्किल है. इसी बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी (Prashant Shetty) ने एक इंटरव्यू दिया है जो शॉ के लिए संजीवनी बन सकता है.

वो रिस्क लेता है

पृथ्वी शॉ के कोच प्रशांत शेट्टी (Prashant Shetty) ने कहा, आईपीएल के 16 वें सीजन के पहले कुछ मैच उसके और मेरे उम्मीदों के मुताबित नहीं गए हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान उसके खेल पर नजर डाला जाए तो वो ऐसे ही खेलता है. वो रिस्क लेता है. अगर सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में वो रन बना पाता तो वो उसके लिए अच्छा होता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसकी वजह से उस पर दबाव बढ़ा है.

टीम को उसपर भरोसा है

प्रशांत शेट्टी (Prashant Shetty) ने कहा, पृथ्वी अच्छा खेल रहा है. उसके बल्ले से रन जरुर नहीं निकल रहे हैं लेकिन मैच के दौरान उसके शॉट या फिर नेट्स में जिस तरह का उसका शॉट चयन है उससे उसके आउट ऑफ फॉर्म होने के संकेत नहीं मिलते. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने उसे लगातार मौके दिए. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी फॉर्म को रनों में बदलेगा. उसे फिलहाल आत्मविश्वास की जरुरत है.

गंभीर और सहवाग ने की थी प्रशंसा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के कोच ने उनपर पूरा विश्वास जताते हुए कहा, उसका पिछला रणजी सीजन बहुत ही अच्छा गया था. उसने तीहरा शतक जड़ा था. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 के लिए भी चुना गया था जिसमें उसे प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. इससे भी किसी खिलाड़ी का आत्मविश्वास कमजोर होता है. शॉ के बल्लेबाजी की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारत के महान बल्लेबाज भी तारीफ कर चुके हैं. उसकी उम्र अभी सिर्फ 23 साल है लेकिन उसके पास क्रिकेट का लंबा अनुभव भी है. उम्मीद है जल्द ही हमें पुराना पृथ्वी शॉ दिखेगा.

ये भी पढे़ं- IPL में लगातार मिली जीत के नशे में चूर हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, पार्टी में महिला के साथ की बदसलूकी, तो लिया गया बड़ा एक्शन

Tagged:

Prithvi Shaw IPL 2023 Delhi Capitals