28 चौके-11 छक्के, पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, वनडे में ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, फिर जश्न से BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Nishant Kumar
New Update
28 चौके-11 छक्के, Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, वनडे में ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, फिर जश्न से BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

Prithvi Shaw: पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला इंग्लैंड में गरजा है। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप में भारत के युवा ओपनर का बल्ला आग उगलता नजर आया है। युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने विदेशी धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक ठोका है। भारतीय खिलाड़ी ने मात्र 153 का सहारा लेते हुए 244 रन बनाय है। इस कारनामे के बाद उनके द्वारा मनाए गए जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Prithvi Shaw ने बनाय ताबतोड़ दोहरा शतक

publive-image Prithvi Shaw

दरसअल इंग्लैंड में खेले जा रहे घरेलू वनडे कप 2023 टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए यह तेज दोहरा शतक लगाया। पृथ्वी ने महज 129 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया। इस दोहरे शतक में उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के लगाए। बता दें कि पृथ्वी ने 81 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। फिर पृथ्वी ने अगला शतक सिर्फ 48 गेंदों में पूरा किया। शतक ठोकने के बाद उन्होंने जश्न भी मनाया। इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

देखें वीडियो

पहले भारतीय खिलाड़ी बने शॉ

prithvi shaw

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ये दोहरा शतक लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया है। साथ ही वह इंग्लैंड की धरती दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। इससे पहले सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए 183 रन बनाए थे। महान कप्तान कपिल देव ने 1983 वनडे विश्व कप में 175 रनों की रिकॉर्ड और निर्णायक नाबाद पारी खेली थी।

पृथ्वी शॉ ने 244 रन की पारी खेली

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ओवरआल पारी की बात करें तो भारतीय युवा खिलाड़ी ने 153 गेंदों पर 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 244 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशायर की टीम 400 रन तक पहुंच गई। नॉर्थम्पटनशायर ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए।

ऐसे में समरसेट को 416 रनों की कठिन चुनौती दी गई है। मालूम हो पृथ्वी शॉ ने 4 अगस्त को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने पहले ही मैच में पृथ्वी ने 35 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। लेकिन वह अपने पहले मैच में दुर्भाग्यवश आउट हो गए। इस मैच में पृथ्वी हिट विकेट आउट हुए थे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 25 चौके-8 छक्के, पृथ्वी शॉ ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम, वनडे में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी दोहरा शतक

Prithvi Shaw team india royal london one day cup