यशस्वी जायसवाल की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस होनहार ओपनर का करियर, मौका मिलता तो होता दूसरा हिटमैन

author-image
Nishant Kumar
New Update
prithvi-shaw-career-ruined-because-of-yashasvi-jaiswal

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 7 मैचों के छोटे से टेस्ट करियर में ये कीर्तिमान हासिल किया. 22 साल के इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की कर दी है. लेकिन जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार प्रदर्शन ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर खत्म कर दिया है. खास बात यह है कि क्रिकेट विशेषज्ञ इस खिलाड़ी को भारत का अगला रोहित शर्मा यानी हिटमैन कहने लगे थे. लेकिन अब जिस फॉर्म में जायसवाल का बल्ला गरज रहा है उसे देखते हुए इस खिलाड़ी का करियर संकट में दिख रहा है.

Yashasvi Jaiswal की वजह से बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर!

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वजह से जिस खिलाड़ी के टीम इंडिया के रास्ते बंद हो गए हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं. मालूम हो कि वो काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं. आपको बता दें कि जब पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तो क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण बल्लेबाज बताया था. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में दोनों की झलक दिखती थी. वह सचिन की तरह क्रीज पर जम कर भी खेलते हैं और सहवाग-रोहित शर्मा की तरह तूफानी अंदाज में रनों को बटोरने का दमखम रखते हैं. इतना ही नहीं, क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच यह भी चर्चा थी कि भारत को दूसरा रोहित शर्मा मिल गया है.

पृथ्वी शॉ के शुरू हुए बुरे दिन

publive-image Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ टेस्ट में रोहित शर्मा की तरह आक्रामक होकर खेलते हैं. लेकिन लंबे समय से उनका टीम इंडिया से पत्ता कटा हुआ है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था. इसके बाद से उनकी वापसी नहीं हो सकी है. लेकिन अब यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के दोहरे शतक के बाद इस बात की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है कि उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है. क्योंकि जायसवाल ने अपने छोटे से करियर में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में ये अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे कहीं ना कहीं बंद हो चुके हैं.

पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह पिछले साल बेहद खराब फॉर्म में थे. लेकिन हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वो शानदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में 185 गेंदों में 159 रन बनाए थे. वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 339 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.

इसके अलावा वनडे में उनके नाम 189 रन है. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था, जिसके बाद से वह नीली जर्सी में नजर नहीं आए हैं. यहां तक कि अब टेस्ट में जिस फॉर्म में यशस्वी दिख रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अब शॉ की वापसी टीम इंडिया में और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है.

ये भी पढ़ें: ‘ये आजकल के बच्चे भी..’, इंग्लैंड की कुटाई करने वाले इन 3 युवाओं की तस्वीर शेयर कर रोहित शर्मा ने लिए मजे, अंग्रजों को किया ट्रोल

Prithvi Shaw team india yashasvi jaiswal