सिराज-उमरान-जडेजा के बाद दलीप ट्रॉफी से सूर्यकुमार यादव भी हुए बाहर, ये खूंखार बल्लेबाज बना रिप्लेसमेंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
prithvi-shaw-can-replace-suryakumar-yadav-in-duleep-trophy-2024-due to his injury

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए हैं। TNCA XI के साथ खेली गए मैच में फील्डिंग करते हुए उनके हाथ पर चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। लिहाजा, अब उनके दिलीप ट्रॉफी में खेलने पर भी संशय बना हुआ है। खबर है कि उनका इससे भी कट सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सा बल्लेबाज टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ले सकता है।

Suryakumar Yadav होंगे दिलीप ट्रॉफी से बाहर!

  • भारतीय खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलनी है। 5 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
  • हालांकि, इसके शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ियों को टीम दिलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और रवींद्र जडेजा के दिलीप ट्रॉफी के बाद सूर्यकुमार यादव का भी इसमें खेलना मुश्किल लग रहा है।
  • दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और TNCA XI के बीच हुए मैच में सूर्यकुमार यादव कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से उनके हाथ में चोट आ गई।

Suryakumar Yadav को कर सकता है ये खिलाड़ी रिप्लेस

  • इसके बाद मेडिकल टीम उनकी जांच के लिए तुरंत मैदान पर आई और स्काई को बाहर ले जाया गया। वैसे तो अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं मिला है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।
  • यदि ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम मे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मिल सकती है। हाल ही में विदेशी घरेलू टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी।
  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दिलीप ट्रॉफी के लिए ‘सी’ टीम में जगह दी गई थी। उनके बाहर हो जाने के बाद इसमें पृथ्वी शो की एंट्री हो सकती है।

टेस्ट खेलना चाहते हैं Suryakumar Yadav

  • गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। टेस्ट टीम में वापसी करने के लिहाज से उनके लिए दिलीप ट्रॉफी काफी अहम थी
  • लेकिन अगर वह इससे बाहर हो जाते हैं तो स्काई को वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके।
  • भारत सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (डब्ल्यूके), संदीप वारियर।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से वनडे और टेस्ट की कप्तानी छीन लेगा ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर भी कर चुकें हैं भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर-रिंकू सिंह रिलीज! इन 6 बड़े खिलाड़ियों को भी IPL 2025 से पहले KKR ने किया रिलीज

Prithvi Shaw indian cricket team ravindra jadeja Suryakumar Yadav Mohammed Siraj duleep trophy 2024