New Update
Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज यानी बुधवार 7 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिहाज से यह मैच भारत के लिए अहम है। लेकिन अहम मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए।
रोहित के चोटिल होने के बाद उन्हें रिकवर करने में लंबा समय लग सकता है, जिसके चलते उनके बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर वह टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है।
Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकता है यह खिलाड़ी
- दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें दाहिनी जांघ में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते उन्होंने नेट सेशन की प्रैक्टिस से भी बाहर होना पड़ा था।
- इसके चलते उनके श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच छोड़ने की संभावना है। हालांकि वो आखिरी मैच खेल रहे हैं। लेकिन अगर उनकी चोट बढ़ती है तो चयनकर्ता रोहित को सितंबर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से आराम दे सकते हैं।
पृथ्वी शॉ को आजमाया जा सकता है
- आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल की शुरुआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से लेकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज तक सभी मैचों में उपलब्ध रहे हैं,
- ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चयनकर्ता और नए कोच गौतम गंभीर उनका वर्ल्ड लोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकते हैं।
- अगर वह आराम करते हैं तो चयन समिति के मुखिया अजीत अगरकर टीम इंडिया में बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को चुन सकते हैं।
पृथ्वी शॉ काउंटी में कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन
- गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने करीब तीन साल से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
- उन्हें चार साल पहले टेस्ट में मौका मिला था। हालांकि इस खिलाड़ी का चयन भारत के लिए नहीं हो रहा है, लेकिन वह अपने बल्ले से बराबर आग उगल रहे हैं।
- जानकारी के लिए बता दें कि शॉ इस समय इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
- उन्होंने पांच मैचों में 294 रन बनाए हैं। शॉ ने पिछली तीन पारियों में अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें से एक पारी में वह सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गए।
ये बही पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही शुभमन गिल बनेंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान, कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी