टीम इंडिया का दूसरा रोहित शर्मा बन सकता था ये खिलाड़ी, लेकिन सेलेक्टर्स ने बार-बार मौका ना देकर तबाह किया करियर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के स्तम्भ हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम के लिए अविस्मरणीय प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। हिटमैन की तूफ़ानी बल्लेबाजी के बूते भारत ने कई मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में उनकी जगह कौन लेगा?

वैसे तो  भारतीय चयनकर्ताओं के लिए उनके जैसे खिलाड़ियों को ढूंढना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, लेकिन भारत के पास एक ऐसा बल्लेबाज है जो रोहित शर्मा का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है। इसके बावजूद सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को टीम नजरअंदाज कर रहे हैं।

Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाया है। उनकी आक्रमक बल्लेबाज और तकनीकी ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है बतौर कप्तान भी वह सफल रहे हैं।
  • लेकिन आपको बता दें कि टीम इंडिया के पास ऐसा बल्लेबाज है जो रोहित शर्मा की जगह ले सकता है। इस खिलाड़ी के पास भी तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। उन्होंने साल 2018 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जिसमें शतक जड़ उन्होंने लाइमलाइट हासिल की।

घरेलू क्रिकेट में भी मचाया है धमाल

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 134 रन जड़कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
  • इसके बाद से ही पृथ्वी शॉ की तुलना रोहित शर्मा से होने लगी थी। उनके पास मुकाबलों का रुख बदलने की काबिलियत हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं।
  • फैंस को पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की झलक दिखती है। वह स्टेडियम के कोने-कोने में शॉट्स जड़ने का माद्दा रखते हैं।

इन दिग्गजों की दिखती है झलक

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत को साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में मदद की थी। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया।
  • बात की जाए पृथ्वी शॉ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने पांच टेस्ट मैच की नौ पारियों में एक शतक के बूते 339 रन जमाए हैं। 9 वनडे मैच में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… युजवेन्द्र चहल ने अजित अगरकर को दिखाया आईना, 10 ओवर में सिर्फ 5 मेडन झटके इतने विकेट

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी दादागिरी, हमेशा के लिए इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को कर दिया टीम इंडिया से बाहर

Prithvi Shaw team india Rohit Sharma indian cricket team Ajit Agarkar