Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय किसी भी फॉर्मेट में किस खिलाड़ी का चयन होगा और किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा ये बिल्कुल अनिश्चित हो गया है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान युवा खिलाड़ियों को होता है जो टीम इंडिया की तरफ से खेलने के सपने देखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. टीम इंडिया (Team India) के एक युवा ओपनर के साथ ऐसा ही हो रहा है.
नहीं मिल रहा मौका
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य माना जाता है. इस कड़ी में पथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम भी हो सकता था लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका न देने की जैसे चयनकर्ताओं ने कसम खाली है.
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद Team India में जगह नहीं
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का पिछला घरेलू सीजन अच्छा रहा था. उन्होंने 6 मैचों में 379 रन बनाए थे लेकिन उन्हें भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया. मजबूरी में उन्हें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना पड़ा. काउंटी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि शायद इंग्लैंड के रास्ते वे टीम इंडिया (Team India) में जगह बना पाएं लेकिन वे इंजर्ड हो गए और फिलहाल एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं.
ढ़ाई साल पहले आखिरी मैच
टीम इंडिया (Team India) के लिए पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका चयन हुआ था लेकिन प्लेइंग XI में शामिल नहीं हुए. 2018 में 18 साल की उम्र में अपना करियर शुरु करने वाले शॉ ने 5 टेस्ट में 339 और 6 वनडे में 189 रन बनाए हैं. उनके करियर के लिहाज IPL 2024 काफी अहम हो सकता है.
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को अपनी बपौती समझता है ये खिलाड़ी, कप्तान-कोच की सुनने से करता है इंकार