पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़रकर रचा इतिहास, पुजारा-गांगुली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़रकर रचा इतिहास, पुजारा-गांगुली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड की धरती पर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ इन दिनों इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए डबल सेंचुरी जड़ डाली.

शॉ ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंदों में 244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी इस पारी दम पर कई बड़े क्रीर्तिमान धाराशाही कर दिए. वह वनडे कप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

28 चौके-11 छक्के, Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, वनडे में ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, फिर जश्न से BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब 28 चौके-11 छक्के, Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, वनडे में ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, फिर जश्न से BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उनकी तुलाना हमेशा टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती रही है. क्योंकि उनका बैटिंग करने का स्टाइल वीरू से काफी मेल खाता है.

वहीं इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आक्रमक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने लंबे लमय के बाद इंग्लैंड की धरती पर डबल सेंचुरी जड़ इतिहास रच दिया.

शॉ ने समरसेट के बल्लेबाजी जबरदस्त कुटाई करते हुए 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. वह लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स किए धाराशाही

publive-image Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को ठिकाने लगा दिया.यह वजह कि इंग्लैंड की धरती पर इस भारतीय बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला. शॉ ने इस पारी के दम पर तीन बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

1. सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)   सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

2. लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी: इंग्लैंड की धरती पर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी (244 रन) पारी खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.

3. इंग्लैंड के अली ओर्र को छोड़ा पीछे: इसके अलावा रॉयल लंदन वनडे कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज अली ओर्र को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने पिछले साल 206 रनों का पारी खेली थी. शॉ 244 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

पुजारा-गांगुली को भी तोड़ा रिकॉर्ड

publive-image

वनडे कप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया. शॉ ने सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में पुजारा-पुजारा को पछाड़ दिया है. बता दें कि गांगुली नें 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल का करियर बर्बाद करने आया उनका ही जिगरी यार, वीरेंद्र सहवाग से भी खूंखार अंदाज करता है कुटाई

Prithvi Shaw royal london one day cup