Prithvi Shaw Biography: पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Prithvi Shaw Biography

पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय (Prithvi Shaw Biography In Hindi):

पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे चमकते सितारे हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं और अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2018 अंडर-19 विश्वकप जीताया था. शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने.

पृथ्वी शॉ का जन्म और परिवार (Prithvi Shaw Birth and Family):

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के विरार में हुआ था. उनका पूरा नाम पृथ्वी पंकज शॉ है. उनके पिता पंकज शॉ, मूल रूप से बिहार के गया जिले के मानपुर गांव के रहने वाले हैं, जो काम को लेकर मुंबई में शिफ्ट हो गए. 2003 में उनकी मां प्राची शॉ का निधन हो गया था, तब शॉ सिर्फ चार साल के थे. पृथ्वी शॉ को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और उनके पिता ने उनके क्रिकेट करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई.

पृथ्वी शॉ बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Prithvi Shaw Biography and Family Details):

पृथ्वी शॉ का पूरा नाम पृथ्वी पंकज शॉ
पृथ्वी शॉ का उपनाम पृथ्वी मिसाइल
पृथ्वी शॉ का डेट ऑफ बर्थ 09 नवंबर 1999 
पृथ्वी शॉ का जन्म स्थान ठाणे, महाराष्ट्र, भारत
पृथ्वी शॉ की उम्र 24 साल
पृथ्वी शॉ की भूमिका दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज 
पृथ्वी शॉ के पिता का नाम पंकज शॉ
पृथ्वी शॉ की माता का नाम ज्ञात नहीं
पृथ्वी शॉ की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड का नाम निधि तपाड़िया

पृथ्वी शॉ का लुक (Prithvi Shaw Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 6 इंच
वजन 75 किलोग्राम

पृथ्वी शॉ की शिक्षा (Prithvi Shaw Education):

पृथ्वी शॉ की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल और विरार के एवीएस विद्यामंदिर से प्राप्त की. बाद में, उन्होंने मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने विरार के एक क्रिकेट अकादमी ट्रेनिंग ली.

पृथ्वी शॉ का शुरुआती करियर (Prithvi Shaw Early Career):

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 3 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बचपन में ही उन्होंने अपने खेल से कोचों और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा. 11 साल की उम्र में, उन्होंने मुंबई की अंडर-14 टीम में जगह बनाई और शानदार प्रदर्शन किया. 2011 में, उन्हें पॉली उमरीगर इलेवन के लिए खेलने के लिए चुना गया. पृथ्वी शॉ ने अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया था. नवंबर 2013 में, 14 साल की उम्र में उन्होंने हैरिस शील्ड इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों पर 546 रन का रिकॉर्ड बनाया. इस प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

उसी साल, उन्हें इंग्लैंड के मैनचेस्टर में चीडल हुल्म स्कूल की ओर से खेलने के लिए चुना गया था. जहां अपने दो महीने के प्रवास के दौरान, उन्होंने लगभग 1500 रन बनाए और 68 विकेट हासिल किए. पृथ्वी शॉ मुंबई में मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे और रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल और मुंबई अंडर-16 टीम के कप्तान थे. वह राहुल द्रविड़ की कोचिंग में 2016 एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. 

पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट करियर (Prithvi Shaw Domestic Cricket Career):

पृथ्वी शॉ ने साल 2017 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. शॉ ने 1 जनवरी 2017 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. अपने पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक बनाया और 175 गेंदों में 120 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़े. इसके बाद, शॉ ने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू किया. पृथ्वी शॉ को 2018 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया.

शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब जीता.  उन्होंने टूर्नामेंट में 261 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 19 जून 2018 को लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया और 132 रनों की पारी खेली. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए टीम में नामित किया गया. 

फरवरी 2021 में, पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ  दोहरा शतक जड़ा और 152 गेंदों पर नाबाद 227 रन की पारी खेली, जो कि पुरुष क्रिकेट में एक कप्तान द्वारा सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर है. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 827 रन बनाए, जो एक सीजन में सर्वाधिक रन है. 12 जनवरी 2023 को, पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ एक पारी में 379 रन बनाए, जो महाराष्ट्र के बीबी निंबालकर के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा फर्स्ट क्लास स्कोर है. 

इसके बाद शॉ ने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी और 2021-22 रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली और दोनों मौकों पर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. मुंबई की टीम ने 2020-21 विजय हजारे फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराया, लेकिन 2021 रणजी फाइनल में चंद्रकांत पंडित की मध्य प्रदेश टीम से हार गई. इसके अलावा, शॉ ने नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के कप्तान के रूप में टी20 मुंबई लीग 2019 भी जीता. 

पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर (Prithvi Shaw IPL Career):

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ को 2018 आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 1.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. शॉ ने 23 अप्रैल 2018 को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. इसी के साथ 18 साल और 165 दिन की उम्र में आईपीएल के इतिहास में सलामी बल्लेबाजी के रूप में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. अपने पहले मैच में उन्होंने 10 गेंदों में 22 रन बनाए. उन्होंने 27 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाया और 62 रनों की तूफानी पारी खेली.

शॉ ने आईपीएल 2018 के दौरान 9 मैचों में 153.12 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 245 रन बनाए. आईपीएल 2019 में उन्होंने दिल्ली के लिए 16 पारियों में केवल 353 रन बनाए. उस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन था. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 2020 सीजन के लिए रिटेन किया. 2020 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 228 रन बनाए और 2021 के सीजन में उन्होंने 15 मैच खेले और 159.13 के स्ट्राइरक रेट से 479 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल था.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 नीलामी से पहले रिटेन किया. 2022 सीजन में शॉ ने 10 मैचों में 28.30 की औसत से 283 रन बनाए. जबकि 2023 आईपीएल में वह 8 मैचों में 13.25 की औसत से केवल 106 रन ही बना सके. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए भी रिटेन किया. आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए 8 मैच खेले और 24.75 की औसत से 198 रन बनाए. 

पृथ्वी शॉ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Prithvi Shaw International Cricket Career):

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ को अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. सितंबर 2018 में, शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया. पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में टेस्ट मैच से की. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 रन बनाए और अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली.

शॉ के शानदार खेल के कारण, उन्हें 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन एक अभ्यास मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई और वह सीरीज से बाहर हो गए. जुलाई 2019 में, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा डोपिंग के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, जो कि नवंबर 2019 तक चला. पृथ्वी शॉ ने 5 फरवरी 2020 को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. दिसंबर 2020 में, शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी शैली पर सवाल उठाए गए और अगले मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया.

इसके बाद, जून 2021 में, शॉ को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. जहां उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, जिसमें वह शून्य पर आउट हो गए. यह उनका एकमात्र टी20I मैच था. इसके बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में जितनी सफलता उन्हें मिली, उतनी वनडे और टी20 में नहीं मिल सकी.

पृथ्वी शॉ का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Prithvi Shaw Debut): 

  • टेस्ट – 04-06 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, राजकोट में
  • वनडे – 05 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, हेमिल्टन में
  • टी20I – 25 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ, कोलंबो में
  • आईपीएल – 23 अप्रैल 2018 को पंजाब किंग्स के खिलाफ, दिल्ली में

पृथ्वी शॉ का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Prithvi Shaw Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
टेस्ट (Test) 5 9 339 134 42.38 86.04 1 2 48 2
वनडे (ODI) 6 6 189 49 31.5 113.86 0 0 32 2
टी20I (T20I) 1 1 0 0 0.0 0.0 0 0 0 0
प्रथम श्रेणी (FC) 53 93 4377 379 48.09 83.37 13 17 602 51
लिस्ट ए (List A) 65 65 3399 244 55.72 125.74 10 14 463 89
आईपीएल (IPL) 79 79 1892 99 23.9 147.05 0 14 238 61

पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड (Prithvi Shaw Record List):

  • पृथ्वी शॉ ने 2013 में हैरिस शील्ड मैच में रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए खेलते हुए 330 गेंदों पर 546 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  • शॉ स्कूल क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. 
  • टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर.
  • रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट में पदार्पण पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर.
  • अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 15वें भारतीय क्रिकेटर.
  • सचिन तेंदुलकर के बाद अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर (18 वर्ष 329 दिन).
  • अपने पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर.
  • शॉ 50+ प्रथम श्रेणी औसत, 50+ लिस्ट ए औसत और 150+ टी20 स्ट्राइक रेट वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं.
  • आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी. (18 साल और 165 दिन)

पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड (Prithvi Shaw Girlfriend):

Prithvi Shaw's Girlfriend Prithvi Shaw's Girlfriend

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपनी निजी जिंदगी और गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पृथ्वी शॉ का नाम निधि तपाडिया से जुड़ा हुआ है, जो एक मॉडल और एक्ट्रेस है. दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनलशिप में हैं. पृथ्वी शॉ को अबू धाबी में IFFA अवार्ड शो के दौरान, पहली बार निधि तपाड़िया के साथ किसी पब्लिक इवेंट में साथ देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. आपको बता दें कि, निधि तपाड़िया कई टीवी शो के अलावा कुछ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

पृथ्वी शॉ से जुड़े विवाद (Prithvi Shaw Controversies):

पृथ्वी शॉ एक प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं और अपने खेल के साथ-साथ कई विवादों के लिए भी चर्चा में रहे हैं. 

  • डोपिंग बैन (2019): जुलाई 2019 में, पृथ्वी शॉ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई द्वारा 8 महीने के लिए निलंबित किया गया था. उन्हें एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया था, जो उन्होंने अनजाने में एक खांसी की दवा के माध्यम से लिया था. इस घटना ने उनके करियर पर एक नकारात्मक प्रभाव डाला.
  • सोशल मीडिया विवाद: 2023 की शुरुआत में, पृथ्वी शॉ का नाम एक विवाद में तब आया जब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने उन पर हमला करने का आरोप लगाया. यह घटना तब हुई जब शॉ ने सेल्फी लेने के लिए बार-बार कहने पर आपत्ति जताई. इस विवाद के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में, इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि सपना गिल के दोस्त शोभित ठाकुर द्वारा सेल्फी के लिए उनसे संपर्क करने के बाद शॉ ने लड़ाई शुरू की थी. जिसके बाद पृथ्वी शॉ को सोशल मीडिया पर काफी आलोचानों का सामना करना पड़ा था. 
  • फिटनेस और फॉर्म पर सवाल: शॉ की फिटनेस और फॉर्म को लेकर भी कई बार सवाल उठे हैं. टीम से ड्रॉप होने के बाद उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर चर्चा हुई. कई बार उन्हें टीम से बाहर भी किया गया है, जो उनके करियर में एक विवादास्पद मुद्दा बन गया है.

पृथ्वी शॉ की नेटवर्थ (Prithvi Shaw Net Worth):

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के पास लगभग 25 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ है. उनकी सालाना आय लगभग 8 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है. उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से हर सीजन 7.5 करोड़ रुपये है. शॉ कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिनमें स्पोर्ट्स गियर और फिटनेस संबंधित ब्रांड शामिल हैं. पृथ्वी शॉ को लग्जरी कारों का बहुत शौक हैं. उनके कार कलेक्शन में दुनिया की कुछ बेहतरीन कारें हैं, जिसमें BMW 6 Series शामिल हैं. उनके पास महाराष्ट्र के विरार में एक आलीशान घर है. इसके अलावा, उनके नाम देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां भी हैं.

  • कुल नेटवर्थ – 25 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 7.5 करोड़ रुपये

पृथ्वी शॉ ब्रांड एंडोर्समेंट (Prithvi Shaw Brand Endorsement):

  • MRF
  • Vivo
  • Protein X
  • Bharat Pe
  • Nike
  • Boat

पृथ्वी शॉ के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Prithvi Shaw):

  • भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. महज 3 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 
  • शॉ के पिता पंकज शॉ मूल रूप से बिहार के गया जिले के मानपुर गांव के रहने वाले हैं, जो काम को लेकर मुंबई आ गए थे. उनके दादा अशोक गुप्ता बिहार में 'श्री बालाजी कट पीस सेंटर' नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं. 
  • जब वह सिर्फ 4 साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया. इससे उबरने के लिए उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित किया.
  • उनकी आर्थिक तंगी तब दूर होने लगी जब पृथ्वी को छात्रवृत्ति मिलने लगी और शिवसेना विधायक संजय पोटनिस ने उन्हें वकोला में एक घर मुहैया कराया, जो बांद्रा में पृथ्वी के प्रशिक्षण मैदान के नजदीक था.
  • 2010 में, पृथ्वी शॉ को AAP एंटरटेनमेंट की ओर से पृथ्वी शॉ को अनुबंधित कर लिया गया, जिससे उन्हें और उनके पिता को ठाणे से मुंबई जाने और अपनी क्रिकेट एजुकेशन जारी रखने में मदद मिली. 
  • नवबंर 2013 में, उन्होंने 14 साल की उम्र में मुंबई में हैरिस शील्ड एलीट डिवीजन मैच में 330 गेंदों पर 546 रन का रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोरीं. 
  • पृथ्वी शॉ ने 01 जनवरी 2017 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी मैच की दूसरी पारी में शॉ ने शतक बनाया और 175 गेंदों में 120 रन की पारी खेली.
  • दिसंबर 2017 में, पृथ्वी शॉ को 2018 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. शॉ ने अपनी कप्तानी में टीम को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
  • फरवरी 2021 में, पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा और 152 गेंदों पर नाबाद 227 रन बनाए, जो कि पुरुष क्रिकेट में एक कप्तान द्वारा सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर है.
  • घरेलू सर्किट में पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2018 आईपीएल नीलामी में उन्हें 1.2 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा था. 
  • शॉ ने 23 अप्रैल 2018 को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 18 साल और 165 दिन की उम्र में आईपीएल के इतिहास में सलामी बल्लेबाजी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
  • 4 अक्टूबर 2018 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ा और डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए और सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
  • पृथ्वी शॉ ने 12 जनवरी 2023 को रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ एक पारी में 379 रन बनाए, जो महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीबी निंबालकर के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा प्रथम श्रेणी स्कोर है.
  • पृथ्वी शॉ, पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.

पृथ्वी शॉ की पिछली 10 पारियां (Prithvi Shaw last 10 Innings):

मैच रन प्रारूप तारीख
नॉर्थेंट्स बनाम मिडलसेक्स 24 & 7 प्रथम श्रेणी 22 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम केंट 17 लिस्ट ए 14 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम लंकाशायर 23 लिस्ट ए 11 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम समरसेट 9 लिस्ट ए 07 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम वर्क्स 72 लिस्ट ए 04 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम डरहम 97 लिस्ट ए 02 अगस्त 2024
नॉर्थेंट्स बनाम मिडलसेक्स 76 लिस्ट ए 29 जुलाई 2024
नॉर्थेंट्स बनाम हैम्पशायर 40 लिस्ट ए 26 जुलाई 2024
नॉर्थेंट्स बनाम डर्बीशायर 9 लिस्ट ए 24 जुलाई 2024
नॉर्थेंट्स बनाम ससेक्स 31 & 37 प्रथम श्रेणी 30 जून 2024

हमें आशा है कि आपको पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय (Prithvi Shaw Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Prithvi Shaw Delhi Capitals