पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, दिखा उनका जलवा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Prithvi Shaw

श्रीलंका के साथ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में मिले 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया। इसकी शुरुआत Prithvi Shaw ने पहले ओवर से ही कर दी थी। युवा ओपनर ने कप्तान के साथ पारी खोलते हुए खुद को फ्रंट सीट पर रखा और ताबड़तोड़ 43 रन बनाकर आउट हुए। भले ही शॉ अर्धशतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

Prithvi Shaw ने खेली करियर की बेस्ट पारी

Prithvi Shaw

श्रीलंका के दिए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आज तो मानो श्रीलंकाई गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। आते ही वह दे दना दन रन बनाने लगे। शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।

यानी उन्होंने 36 रन बाउंड्री से ही बना दिए। इस दौरान उन्होंने चौकों की हैट्रिक भी लगाई। यह उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी है। इससे पहले 40 रन उनकी बेस्ट पारी थी। यह उनका चौथा वनडे मैच ही था और उनकी बल्लेबाजी ने गेम में रोमांच ला दिया। उन्होंने 22 गेंद पर ही 43 रन बना लिए थे। उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन की साझेदारी की और उन्हें धनंजय डिसिल्वा ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस लाजवाब पारी के लिए शॉ को मैन ऑफ द अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ऐसे ही खेलते रहे तो बना लेंगे T20 विश्व कप टीम में जगह

Prithvi Shaw

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि श्रीलंका दौरा खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का एकमात्र जरिया है, क्योंकि इसके बाद भारत को कोई सीमित ओर सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में पहले वनडे मैच में जिस तरह की पारी Prithvi Shaw ने खेली है, उसको देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यदि वह इसी तरह श्रीलंका में बल्लेबाजी करते रहे, तो आगामी टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए प्रबल दावेदारी पेश करेंगे।

बताते चलें, मेगा इवेंट में भारत की ओपनिंग जोड़ी एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब यकीनन टीम मैनेजमेंट को जल्दी ही तलाशना है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन व विराट कोहली जैसे विकल्प भारत के सामने हैं, जिसमें रोहित का खेलना तो तय है, बस सवाल ये है कि दूसरा कौन सा खिलाड़ी है, जो रोहित के साथ पारी खोलने मैदान पर उतरेगा।

टीम इंडिया पृथ्वी शॉ श्रीलंका बनाम भारत