इन 2 खिलाड़ियों को IPL 2025 ऑक्शन में रद्दी के भाव भी नहीं लेगी कोई फ्रेंचाइजी, एक तो आशिकी और नशाबाजी की वजह से है बदनाम

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपी जा चुकी है। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद फैंस को...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
UNSOLD PLAYERS

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपी जा चुकी है। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद फैंस को अब मेगा ऑक्शन का इंतजार है। आईपीएल के 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी महीने के अंत में होगा, जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत तय होगी।

नीलामी में किन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और कौन-से बड़े चेहरे अनसोल्ड रहेंगे, इसकी तस्वीर थोड़ी बहुत साफ होती हुई नजर आ रही है। 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर कोई भी टीम बोली नहीं लगाएगी। चलिए आपको बताते हैं इन 2 खिलाड़ियों के बारे में। 

यह भी पढ़ेंः इस विदेशी खिलाड़ी पर RTM का इस्तेमाल करेगी CSK, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ही कर लिया तय

Prithvi Shaw पर बोली नहीं लगाएगी कोई भी टीम

SHAW

दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना लगभग तय है। दिल्ली की टीम ने पृथ्वी को रिलीज कर दिया है। हालांकि इसके एक वहीं बल्कि कई कारण थे। फिटनेस, फॉर्म और अनुचित व्यवहार के चलते पृथ्वी मौजूदा समय में सभी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

भारतीय टीम (Team India) से वह पिछले काफी समय से बाहर हैं। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने भी अनुचित व्यवहार के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद उनका क्रिकेटिंग करियर खतरे में पड़ गया है। ये बात तो तय है कि इस बार पृथ्वी शॉ पर कोई भी टीम दांव नहीं खेलेगी।

Sarfaraz Khan भी रहेंगे अनसोल्ड

SARFARAZ KHAN

लाल गेंद की क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर भी चर्चा है कि उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण वाइट बॉल क्रिकेट ना खेलना है। सरफराज खान ने भारत के लिए अभी तक टी20 डेब्यू नहीं किया है। पिछले आईपीएल सीजन में इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मुकाबलों में 53 रन ही बनाए थे। यही कारण था कि सरफराज को आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज करना पड़ा।

यहां जाने कब होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन

AUCTION

आईपीएल 2025 से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन नवंबर महीने के आखिर में आयोजित किया जाएगा। मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन खबरों की माने तो इस ऑक्शन को दुबई में आयोजित करना पर विचार किया जा रहा है। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है। इसी दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rohit Sharma ने कर लिया ODI से संन्यास का फैसला, अब उनकी जगह 10 साल टीम में ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

Prithvi Shaw Sarfaraz Khan IPL 2025