पृथ्वी शॉ समेत इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक एंट्री

Published - 18 Nov 2025, 03:04 PM | Updated - 18 Nov 2025, 03:08 PM

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: कोलकाता टेस्ट फतेह करने के बाद साउथ अफ्रीका का लक्ष्य गुवाहाटी में जीत का पताका फहराना होगा। लेकिन दूसरी और भारतीय टीम की मुश्किलें कप्तान शुभमन गिल ने बढ़ा दी हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल के गर्दन में ऐंठन आ गई थी, जिसके बाद उनके दूसरे टेस्ट में उपलब्ध होने पर संशय बना हुआ है।

लेकिन गिल की चोट ने युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत को चमका दिया है। जबकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस युवा खिलाड़ी की किस्मत को भी चमका सकते हैं और टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अचानक टीम इंडिया में एंट्री दे सकते हैं।

2018 में किया था Prithvi Shaw ने डेब्यू

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक ठोक अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था, लेकिन बढ़ती प्रसिद्धि के कारण शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन लगातार गिरता गया और अंत में साल 2021 के बाद उन्हें टीम इंडिया से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया।

भारतीय टीम से बाहर होने के बाद शॉ (Prithvi Shaw) ने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा, पर साल 2025 में उन्हें उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी बाहर कर दिया और अंत में उन्होंने मुंबई छोड़ महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। शॉ महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ठोक चुके हैं दोहरा शतक

महाराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अभी तक काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, केरल के खिलाफ डेब्यू पारी में वह खाता तक नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से 75 रन निकले थे। इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ पहली इनिंग में 8 के स्कोर पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 222 रन की शानदार पारी खेली थी।

वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 20 रन और कर्नाटक के खिलाफ उनके बल्ले से 71 रन की पारी निकली थी। उन्होंने अब तक खेली पिछली छह पारियों में एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। शॉ (Prithvi Shaw) के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, जो कि गर्दन की ऐंठन से जूझ रहे हैं।

रेड्डी को भी मिली जगह

पहले टेस्ट में स्क्वाड से रिलीज होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहे थे, लेकिन अब उनकी दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। दरअसल, रेड्डी, दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम तेज गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं, जो उन्हें अन्य बल्लेबाजों से खास बनाता है।

बता दें कि, रेड्डी ने 18 नवंबर को कोलकाता में हुई विकल्पिक अभ्यास सत्र में भी भाग लिया था, जिससे पुष्टि हो चुकी है कि वह दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या फिर वह सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए स्क्वाड में शामिल किए जाएंगे।

ऋषभ (कप्तान), नीतीश, बुमराह, सिराज.... गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम फिक्स

कहां होगा दूसरा टेस्ट?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 नवंबर से शुरू होगा और 26 नवंबर तक खेला जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि आज से पहले कभी यहां पर टेस्ट मैच नहीं खेला गया है, ऐसे में देखना होगा कि भारतीय खिलाड़ी पिच की चुनौती से कैसे उबरते हैं।

साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को पिछली हार से भी सबक लेना होगा, जहां पर वह 124 रन का टारगेट तक चेज नहीं कर पाए थे, वह भी उस पिच पर जहां प्रोटियाज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 150 का आंकड़ा पार कर दिया था तो भारत 100 रन पार नहीं कर सका था। इस शर्मनाक बल्लेबाजी ने कोच गंभीर के साथ-साथ बीसीसीआई के भी कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजों की लचर बल्लेबाजी के कारण यह पिछले 6 मैच में चौथी हार है।

कोलकाता में हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पंत, साई, केएल, सिराज....

Tagged:

team india Prithvi Shaw South Africa Vs India Nitish Kumar Reddy
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन आने के कारण पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

रेड्डी दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम तेज गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।