Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लंबे समय से बड़ी के लिए जूझ रहे थे. पिछली दो सीरीज में गिल कुछ खास कमाल नहींदिखा पाए थे. श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ साधारण प्रदर्शन रहा.
वहीं दलीप ट्रॉफी 2024 में भी 24 और 21 रन ही बना सके. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया. उनकी शतकीय पारी के 3 खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ता दिख रहा हैं. आइए जानत जानते हैं उन धुरंधर के बारे में...
शतक जड़ Shubman Gill ने की जगह पक्की
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह खतरे में पड़ गई थी. क्योंकि, यशस्वी जायसवाल की वजह से उन्हें टीम मौके नहीं मिल पा रहे थे. अगर, चांस मिल भी रहे थे को मध्य क्रम में बैटिंग करने का मौका दिया जा रहा था.
जहां उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. गिल के खराब परफॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चांस दिया.
जिसे गिल ने दोनों हाथों से लूट लिया. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद दूसरी पारी शुभमन गिल से शतक जड़ दिया. वह 161 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान दिल ने शानदार शट्स खेले और 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बाद पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की वापसी खतरे में पड़ गई हैं.
गिल का दूसरे टेस्ट में चुना जाना तय
चेन्नई के चोपॉक स्टेडियम में उबरते स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला गरजा है. उन्होंने मौका मिलते ही शतक ठोक दिया है. ऐसे में चयनकर्ता नहीं चाएंगे कि उन्हें ड्रॉप किया जाए. क्योंकि, गिल अब फॉर्म में लौट आए हैं.
जिसकी वजह से अजीत अगरकर उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि भारत और बांग्लागेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. उससे पहले BCCI स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
अब इन प्लेयर्स को नहीं मिल पाएगा मौका
जब शुभमन गिल (Shubman Gill) जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ रन नहीं बना पा रहे थे तो उनके टीम में बने रहने पर खतरा मंडराने लगा था. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छी लय में दिख रहे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की मांग की जा रही थी.
क्योंकि, काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा तो वहीं दलीप ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. लाल बॉल क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी अच्छी बैटिंक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, गिल के बल्ले पर सहीं समय पर शतक निकल गया. जिसके बाद इन दोनों प्लेयर्स को अभी वापसी के लिए ओर इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने 638 दिन बाद जड़ा टेस्ट शतक, आंखों में आए आंसू फिर भगवान को किया याद, जश्न का VIDEO वायरल