वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मौजूद होंगे पीएम मोदी, इस बड़ी वजह के चलते करेंगे शिरकत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के फाइनल में मौजूद होंगे PM Modi, इस बड़ी वजह के चलते करेंगे शिरकत

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहतरीन और यादगार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने विश्व कप में लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था और उसके बाद 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में 70 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर आई है जो उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा सकती है.

World Cup 2023 के फाइनल में मौजूद रहेंगे पीएम

Narendra Modi Narendra Modi

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुँच चुकी है. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. रिपोर्टों के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं. फाइनल मुकाबला वैसे ही हाईवोल्टेज होता है. पीएम के पहुँचने के साथ ही इसका स्तर और भी बढ़ जाएगा.

टीम का हौसला अफजाई करते रहे हैं

Narendra Modi Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी (Narendra Modi) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के मैचों को फॉलो करते रहे हैं और टीम की हर जीत के बाद वे सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते रहे हैं. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद भी नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम की सराहना की थी और फाइनल में पहुँचने की बधाई दी थी. किसी भी टीम को अगर उसके राष्ट्राध्यक्ष का लगातार समर्थन मिलता है तो निश्चित रुप से उसका उत्साहवर्धन होता होता है.

फाइनल में भारत के सामने कौन?

Team India Team India

भारतीय क्रिकेट टीम तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में जगह बना चुकी है लेकिन दूसरी टीम कौन होगी इसका जवाब 16 नवंबर को कोलकाता में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के बाद मिलेगा. खैर, इन दोनों में जो भी टीम फाइनल में पहुँचे. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का सामना करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढे़ं- किस्मत हो तो ऐसी! वर्ल्ड कप 2023 में बिना गेंद-बल्ले से को हाथ लगाए चैंपियन बनेगा ये खिलाड़ी  

ये भी पढे़ं- ‘जाकर आशीर्वाद लो…’, सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कैसे ड्रेसिंग रूम में पहले ही दिन बना था विराट कोहली का पोपट

team india narendra modi World Cup 2023