केएल राहुल के पाले हुए शेर ने पुजारा से मिलाई आंख में आंख, रणजी ट्रॉफी में कर डाला ये गजब काम

author-image
Nishant Kumar
New Update
केएल राहुल के पाले हुए शेर ने पुजारा से मिलाई आंख में आंख, रणजी ट्रॉफी में कर डाला ये गजब काम

Cheteshwar Pujara-KL Rahul: पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में हुंकार भरी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद से पुजारा टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन अब उन्होंने रणजी में दोहरा शतक जड़कर एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara ) की हर तरफ तारीफ हो रही है.

एक तरफ जहां पुजारा ने दोहरा शतक जड़कर अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है तो वहीं दूसरी तरफ टीम के एक और खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़कर अपना नाम चर्चा में लाया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी स्टार विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) का करीबी है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.

KL Rahul के साथी ने Cheteshwar Pujara के साथ मिलकर किया ऐसा काम

Prerak Mankad

मालूम हो कि भारत में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. इस दौरान झारखंड और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए. जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 578 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. 578 रन बनाने में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के दोहरे शतक का अहम योगदान रहा. प्रेरक मांकड़ ने इस दौरान पुजारा का खूब साथ दिया. आपको बता दें कि प्रेरक मांकड़ केएल राहुल (KL Rahul)की कप्तानी वाली आईपीएल टीम एलएसजी का हिस्सा हैं.

104 रनों की खेली तूफानी पारी

Prerak Mankad
सौराष्ट्र टीम की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रेरक मांकड़. उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बनाए. प्रेरक की इस पारी में 59 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके लगाए. पुजारा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए थे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 356 गेंदों का सामना किया और नाबाद 243 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 68 की स्ट्राइक रेट से 30 रन निकले.

पुजारा के दोहरे शतक की वजह से प्रेरक का शतक किसी चर्चा में नहीं आ सका. लेकिन प्रेरक का ये प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उनके इस प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली एलएसजी के फैंस को आईपीएल में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

शानदार रहा है प्रेरक मांकड़ का घरेलू प्रदर्शन

गौरतलब है कि प्रेरक मांकड़ का घरेलू मैचों में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 2047 रन बनाए हैं. प्रेरक ने इस दौरान एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. प्रेरक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी मैचों में 43 विकेट लिए हैं. उन्होंने लिस्ट ए की 53 पारियों में 1667 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 48 विकेट भी लिए. उन्होंने टी20 मैचों में 970 रन बनाए हैं. साथ ही 22 विकेट भी झटके हैं.

ये भी पढ़ें: किसी के पिता है ड्राइवर तो किसी के सेक्युरिटी गार्ड, IPL 2024 में 10 मिनट के भीतर करोड़पति बन गए ये 3 खिलाड़ी

kl rahul cheteshwar pujara Prerak Mankad Ranji trophy 2024