हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में 1 मौके को रहा है तरस

Published - 16 May 2024, 12:57 PM

Hardik Pandya के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में 1 मौके को रहा है तरस

Hardik Pandya: टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या एक बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया और अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को मैच जिताया. बड़े टूर्नामेंटों में कभी गेंद तो कभी बल्ले से उनका प्रदर्शन हमेशा बेहतरीन रहा है. यही कारण है कि भारतीय टीम में उनकी जगह लगभग पक्की है, जो कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी क्षति है.

खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. ऐसा ही एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आया है. वह एक बहुत ही बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर है. लेकिन हार्दिक के रहते उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल होगा. आइए पहले जान लें कि ये खिलाड़ी कौन है

Hardik Pandya के कारण नहीं मिल पाएगी जगह

  • आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा वह कोई और नहीं बल्कि प्रेरक मांकड़ हैं.
  • प्रेरक वर्तमान में एलएसजी से जुड़े हुए हैं. हालांकि, इस साल उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. अगर उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बेहद प्रभावशाली हैं.
  • वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी खिलाड़ी हैं. लेकिन इनके बावजूद भारतीय टीम के दरवाजे अभी भी दूर हैं.

प्रेरक मांकड़ का शानदार प्रदर्शन

  • इसकी मुख्य वजह हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हैं.
  • साथ ही अगर वह उपलब्ध है तो उन्हे प्राथमिकता जरूर मिलेगी. ऐसे में प्रेरक मांकड़ जैसे अनुभवी खिलाड़ी का नुकसान है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
  • उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लेकर टी20 तक हर जगह अच्छा खेला है. आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके.

प्रेरक मांकड़ का करियर कैसा था?

  • प्रेरक मांकड़ ने आईपीएल में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.17 की स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 97 रन बनाए हैं
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 64 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें अब तक कोई मौका नहीं मिला है.
  • अगर आप अहंकार को देखें तो वह शानदार हैं' अगर उनके घरेलू करियर पर नजर डालें तो प्रेरक मांकड़ ने टी20 क्रिकेट में 47 मैचों की 42 पारियों में 30.31 की औसत और 141 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 33 पारियों में 8.53 की इकॉनमी रेट और 31.81 की औसत से 22 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया इनकार, कोच क्यों नहीं बनना चाहते बड़ा नाम? समझे 3 कारण

Tagged:

team india hardik pandya Prerak Mankad
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर