"प्रीमियम तेज गेंदबाज..." शाहीन अफरीदी को अभिषेक शर्मा किया सरेआम रोस्ट, बयान सुनकर लग जाएगी मिर्ची

Published - 29 Sep 2025, 04:48 PM | Updated - 29 Sep 2025, 04:51 PM

Abhishek Sharma 5

Abhishek Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मैच हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहा । फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया।

टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां और रोमांचक क्षण देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द खड़ा कर दिया।

उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। हालांकि, रन बनाने के अलावा वह अपने एक बयान से भी सुर्खियों में छा गए। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ‘प्रीमियम तेज गेंदबाज’ कहकर मजाक उड़ाया।

उनका यह बयान सीधे शाहीन के उस विज्ञापन पर तंज था, जिसमें उन्होंने खुद को पाकिस्तान का प्रीमियम फास्ट बॉलर बताया था।

Abhishek Sharma ने शाहीन अफरीदी पर किया करारा वार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हमेशा अपनी धारदार गेंदबाजी और एटीट्यूड के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक विज्ञापन वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को पाकिस्तान का “प्रीमियम फास्ट बॉलर” बताया था। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इसी पर कटाक्ष किया।

सुपर-4 मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए तो अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। फाइनल में भी उन्होंने शाहीन के शुरुआती ओवर में चौका लगाया और दबाव बनाने में कामयाब रहे।

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में जब उनसे उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया, तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मुस्कुराते हुए कहा—“मेरे लिए फर्क नहीं पड़ता सामने कौन है, चाहे कोई स्पिनर हो या कोई प्रीमियम तेज गेंदबाज।” इस बयान ने पूरे स्टेडियम को तालियों से गूंजा दिया और सोशल मीडिया पर भी यह तेजी से वायरल हो गया।

टीम में जगह बनाना आसान नहीं था : Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टूर्नामेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन काफी मजबूत हो गया था और ऐसे में किसी नए खिलाड़ी के लिए जगह बनाना आसान नहीं था। लेकिन उनका लक्ष्य शुरू से ही साफ था कि पहली ही गेंद से इरादा दिखाना और टीम को तेज शुरुआत दिलाना।

अभिषेक ने कहा, “अगर आप ओपनिंग कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप टीम के लिए शुरुआत में ही दबाव हटाएं। कभी-कभी यह रणनीति फेल भी हो सकती है, लेकिन आपको अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखना होता है। मुझे कप्तान और कोच से लगातार सपोर्ट मिला और उसी की बदौलत मैं टीम के लिए योगदान दे पाया।”

Abhishek Sharma ने बल्ले से दिखाया कमाल

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में जमकर बोला। उन्होंने सात मैचों में कुल 314 रन बनाए और एशिया कप 2025 के टॉप स्कोरर बने। उनकी बल्लेबाजी की खासियत यह रही कि फाइनल को छोड़कर उन्होंने बाकी सभी मुकाबलों में 30 से अधिक रन बनाए। पावरप्ले में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को बार-बार मजबूत शुरुआत दिलाई।

फाइनल मैच में भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन शुरुआती ओवर में उन्होंने चौका लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया था। यही निरंतरता और आत्मविश्वास उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब तक ले गई।

पुरानी प्रतिद्वंद्विता फिर हुई ताज़ा

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शाहीन की भिड़ंत कोई नई नहीं है। दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता 2018 अंडर-19 विश्व कप से चली आ रही है। उस समय भी भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में दोनों के बीच वाकयुद्ध हुआ था। अब एशिया कप 2025 में यह टक्कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई।

इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि मैदान पर बाज़ी भारतीय बल्लेबाज के हाथ लगी। अभिषेक ने बल्ले से तो शाहीन को जवाब दिया ही, साथ ही अपने बयान से भी उन्हें कटाक्ष किया। यह भिड़ंत एक बार फिर साबित करती है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि खिलाड़ियों के बीच की पुरानी यादें और टकराव भी इसमें नई चिंगारी भर देते हैं।

ये भी पढ़े : जायसवाल-सिराज-पंत की होगी वापसी, ये 3 खिलाड़ी जायेंगे बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम आ गई सामने

Tagged:

team india IND vs PAK abhishek sharma Shaheen Shah Afridi

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।

अवॉर्ड सेरेमनी में अभिषेक शर्मा ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता सामने कोई भी गेंदबाज हो, चाहे स्पिनर हो या "प्रीमियम तेज गेंदबाज"। उनका यह बयान सीधे शाहीन अफरीदी के वायरल विज्ञापन पर तंज माना गया।