प्रीति जिंटा जिस पर हुईं फिदा, उसने रणजी में काटा बवाल, गेंदबाजों की खतरनाक कुटाई कर ठोक डाला तूफानी शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Preity Zinta ने जिस पर लगाया करोड़ों का दांव, उसने रणजी में काटा बवाल, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोक डाले इतने रन

Preity Zinta: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में काफी सक्रिय नजर आती है. प्रीति अधिकांश मैदान पर अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा जाता है. वह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. IPL 2024 की नीलामी में प्रीति जिंटा ने कई विस्फोटक खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. वहीं उन्हीं में से एक प्लेयर ऐसा भी रहा, जिसे रिटेन कर मालकिन ने भरोसा जताया था. जो इन दिनों रणजी में बल्ले से बवाल मचा रहा है. आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने एक बार फिर पंजाब की ओर से नाबाद शतक ठोक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

पंजाब किंग्स के इस युवा प्लेयर ने रणजी में ठोका शतक

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

रणजी ट्रॉफी 2024 में ग्रुप सी में पंजाब और चंडीगढ़ का आमना सामना हुआ. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जोकि पूरी तरह उनके हित में जाता हुए दिख रहा है. पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं.

जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) शानदार बल्लेबाजी का मुजारा पेश किया. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए नाबाद 117 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके 2 छक्के भी देखने को मिले. अभी भी नाबाद वो क्रीज पर जमे हुए हैं. इस टूर्नामेंट में इस युवा बल्लेबाज का दूसरा शतक है. पंजाब के लिए खेलते हुए वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Preity Zinta ने IPL 2024 से पहले प्रभसिमरन पर दिखाया भरोसा

publive-image prabhsimran singh with priety

दुबई में हुई निलामी के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने ऑक्शन में  हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये) और राइली रूसो (8 करोड़ रुपये) जैसे घातक खिलाड़ियों पर बड़ा दाव लगया था.जबकि उन्होंने IPL 2024 से पहले प्रभासिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) पर भरोसा दिखाते हुए रिटेन किया था.

इस युवा खिलाड़ी ने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें नीलामी के लिए नहीं छोड़ा गया बता दें कि प्रभासिमरन ने पिछले साल 14 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 358 रन बनाए. बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इस टैलेंटेड खिलाड़ी को 2023 में को 60 लाख रुपए में खरीदा था.

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 के लिए फुल स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रोसौ, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह.

यह भी पढ़े: VIDEO: रजत पाटीदार ने खेल डाला ग्लेन मैक्सवेल से भी खतरनाक रिवर्स स्वीप, गेंद को बाउन्ड्री पार जाता देख दंग रह गया गेंदबाज

PBKS preity zinta Prabhsimran Singh IPL 2024 Ranji trophy 2024