रोहित शर्मा के शून्य पर OUT होते ही चीखी-चिल्लाई प्रीति ज़िंटा, अचानक हो गईं Oops Moment का शिकार, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma के शून्य पर OUT होते ही चीखी-चिल्लाई प्रीति ज़िंटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

साल 2023 में आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का बल्ला इस सीज़न बढ़-चढ़ कर नहीं बोल रहा है. रोहित का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला.

वह पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह लौट गए.  पंजाब किंग्स ने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में रोहित शुन्य के स्कोर पर आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिति ज़िंटा (Preity Zinta) खुश नज़र आई और उन्होंने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया.

प्रिति का हैरान कर देने वाला रिएक्शन

publive-image

दरअसल पंजाब किंग्स की ओर से ऋषि धवन ने पहले ओवर की शुरुआत की और तीसरी गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह लौटा दिया. रोहित शर्मा चौका मारने की लालच में डीप प्वाइंट की दिशा में कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा एक बार फिर निराशजनक बल्लेबाज़ी करते हुए डग आउट वापस हुए. जहां एक ओर मुंबई के फैंस नाराज़ दिखे तो दूसरी ओर पंजाब किंग्स की मालकिन रोहित की विकेट से खुश नज़र आईं और उन्होंने ताली बजाकर अपने खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653801265955233793?s=20

रोहित का खराब प्रदर्शन जारी

publive-image

दरअसल इस सीज़न रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है . उनकी गाड़ी इस सीज़न काफी धीमी चल रही है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था और उन्होंने 5 गेंद में केवल 3 रन ही बनाए थे. इस सीज़न उन्होंने अब तक खेले गए 9 मकाबले में केवल 184 रन ही बनाए है. इसके अलावा उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक आया है. मुंबई इंडियंस को आने वाले मैच में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.

पंजाब के आगे गेंदबाज़ों ने लुटाए रन

publive-image

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज़ पानी भरते हुए नज़र आए. टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ में शुमार जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 के इकॉनमी रेट से 56 रन खर्च किए और एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. वहीं अरशद खान ने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए. आकाश मधवाल ने 3 ओवर में 37 रन खर्च किए. पियूष चावला ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी इस साल संन्यास लेने या नहीं? माही ने खुद दिया ऐसा जवाब, 5 सेकंड में लूट ली महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma preity zinta Rishi Dhawan MI vs PBKS IPL 2023