रिलीज हुए इस खिलाड़ी पर प्रीति-काव्या लगाई बैठी हैं नजर, ऑक्शन में अब पंत-अय्यर से भी बिक सकता महंगा
Published - 16 Nov 2025, 01:01 PM | Updated - 16 Nov 2025, 01:04 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस रिटेंशन से पहले कई खिलाड़ियों के ट्रेड देखने को मिले, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई ट्रेड सबसे ज़्यादा चर्चा में रही।
चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को रविंद्र जडेजा और सैम करन के बदले संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया हैं। वही मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड कर दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को कैश डील में मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया हैं।
अब रिलीज़ हुए इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा और सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की नज़र इस खिलाड़ी को शामिल करने पर टिकी हैं। यह खिलाड़ी ऑक्शन (IPL Auction) में पंत-अय्यर से भी महंगा बिक सकता हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी ?
इस खिलाड़ी को महंगा खरीद सकती हैं प्रीति-काव्या
जिस खिलाड़ी पर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान भारी बोली लग सकती है वो कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां ख़िताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से कई किफायती ओवर और अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं और मैच का रुख भी पलटा हैं। यही कारण हैं की सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मालिकान उन पर भारी बोली लगा सकती हैं।
13 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था रिटेन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना को 13 करोड़ में अपनी टीम में रिटेन किया था। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
उन्होंने 12 मैचों में 10.12 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे। आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL Auction) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। ऐसे में पंजाब और हैदराबाद के साथ साथ दूसरी टीमें भी उनपर बोली लगा सकती हैं।
पथिराना के आईपीएल करियर पर एक नज़र
मथीशा पथिराना ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में ही शानदार प्रभाव छोड़ा है। पथिराना ने अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8.68 है, जो T20 क्रिकेट की तेज़ रफ्तार के बावजूद काफ़ी संतुलित माना जाता है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 रहा है और उन्होंने आईपीएल में एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। अपनी यॉर्कर क्षमता और सटीक लाइन-लेंथ की वजह से पथिराना को भविष्य के सुपरस्टार गेंदबाज़ों में गिना जाता है।
16 दिसंबर को आयोजित होगा IPL Auction
आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) का आयोजन 16 दिसंबर को अबु धाबी में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इसमें मथीशा पथिराना समेत कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में नज़र आने वाले हैं , जिसपर बड़ी बोली लग सकती हैं।
इस बार सभी टीमों ने कुल मिलकर 150 से ज़्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन और 80 से ज़्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ किया हैं जो इस बार की आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में नज़र आने वाले हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2026 की सभी 10 टीमों का हुआ अधिकारिक ऐलान, टीम मालिकों ने रिटेन किये कुल ये 156 खिलाड़ी