Team India: साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से एक्शन में नजर आएगी। वाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अलावा कई टीमों के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसमें घरेलू सीरीज और विदेशी दौरे भी शामिल है। साल की शुरुआत में ही भारत अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद अगस्त के महीने में भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना। इन दोनों ही सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। तभी से सूर्य की कप्तानी में भारतीय टीम मे इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी। ऐसे में इंग्लैड और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी।
इन 7 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए 7 खिलाड़ियों की इन दो सीरीज से छुट्टी होना तय है। इन खिलाड़ियों में जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, विजयकुमार व्यस्क और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों ने दौरे को मिस किया था लेकिन अगले साल तक इन खिलाड़ियों की वापसी होनी तय है।
यहां देखें इंग्लैंड-बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवी बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना