आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका (SL vs IND) दौरा करना है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि भारत और श्रीलंका बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही भारत के इस टूर का ऐलान कर सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?
SL vs IND: ईशान किशन बने कप्तान
श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। दरअसल, भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वह विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, इस समय वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। उनकी अगुवाई में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अवसर होगा। इसके अलावा टीम इंडिया एक आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। इसके बाद से चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। हालांकि, अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे सलामी बल्लेबाजों की अनुपस्थिति में पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है।
भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा रियान पराग, देवदत्त पाडिक्कल और मुशीर खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
SL vs IND: भारत की संभावित टीम
ईशान किशन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुशीर खान, पृथ्वी शॉ.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू