IND vs BAN दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान! केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान! केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। बीसीसीआई ने अभी इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही फाइनल मुकाबले के लिए टीम की ऐलान कर सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है और इसमें किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

IND vs BAN: इस अनुभवी खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। वीरवार को चेन्नई में दोनों टीमों का पहले मैच में आमना-सामना होगा। इसके बाद कानपुर में टीम इंडिया बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेगी।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस हफ्ते तक दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही कि इस भिड़ंत के लिए टीम में बदलाव हो सकते हैं।
  • अगर कोई खिलाड़ी IND vs BAN के पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसे दूसरे मैच के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल का पत्ता कटता नजर आ रहा है।

इस गेंदबाज की हो सकती है टीम में एंट्री

  • उनकी जगह युवा गेंदबाज मुशीर खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर एंट्री के लिए दावेदारी ठोकी है। जबकि केएल राहुल इस समय आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं।
  • श्रीलंका दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश रहा था। उनके अलावा यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दिलीप ट्रॉफी 2024 में अपनी गेंदबाजी से गदर काटने वाले अंशुल कंबोज याश दयाल को रिप्लेस कर सकते हैं।
  • अंशुल कंबोज ने इंडिया सी की ओर से खेलते हुए पहले राउंड में तीन विकेट झटकी, जबकि दूसरे राउंड में उनके हाथ आठ विकेट लगी।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, मुशीर खान, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। 

यह भी पढ़ें: यहां देखिए IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीमIND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम 

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज 

axar patel IND vs BAN Musheer Khan IND vs BAN 2024