जिम्बाब्वे को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान! इन 4 ओपनर, 3 विकेटकीपर और 4 ऑल राउंडर को मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, इन 4 ओपनर, 3 विकेटकीपर और 4 ऑल राउंडर को मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया (ZIM vs IND) को पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे की जानकारी दी थी। जुलाई में भारतीय टीम पांच टी20 मैचों में जिम्बाब्वे टीम से भिड़ेगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज (ZIM vs IND) के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है?

ZIM vs IND: इन 4 ओपनर को मिल सकता है मौका

zim vs ind

जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) के लिए भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जाना है। इसलिए बीसीसीआई अपने सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है। ऐसे में उनकी जगह कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। हाल ही में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से फैंस और टीम प्रबंधन का दिल जीता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन विकेटरकीपर्स को मिलेगी जगह!

publive-image

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल भी जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, उनकी जगह तीन युवा विकेटकीपर्स को टीम में शामिल किए जाने की संभवाना है। भारतीय चयनकर्ताओं के पास इस दौरे के लिए संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत का विकल्प मौजूद होगा। मैदान पर वापसी के लिए ऋषभ पंत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी खुलासा किया है कि ऋषभ पंत अब क्रिकेट खेलने के लिए फिट हो गए हैं। दूसरी ओर, जितेश शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में प्रभावशाली रहे थे।

ऑलराउंडर की भूमिका के लिए हो सकता है इनका चयन

publive-image

आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम के ऑलराउंडर्स की तो इस भूमिका के लिए अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे का चयन हो सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के खिलाफ भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी। 

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम 

ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team ZIM vs IND ZIM vs IND 2024