साउथ अफ्रीका के साथ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में जगह

Published - 13 Jul 2025, 02:58 PM | Updated - 13 Jul 2025, 03:13 PM

Team India 33

भारतीय टीम इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज (England vs India) के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जिसके दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। इसके समापन के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ सकती है।

ऐसे में फैंस के बीच टी20 टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हो सकता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के पांच खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। तो आइए नजर डालते हैं South Africa vs India टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम पर

साउथ अफ्रीका के साथ टी20 मुकाबले के लिए Team India का ऐलान

भारतीय टीम (Team India) को इस समय के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को दी गई है। 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस दौरे का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के समापन के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जा सकती है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच का आयोजन होगा। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को Team India में मिल सकती है जगह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज बेहद जरूरी होगी। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को अफ्रीका दौरे से ड्रॉप किया जा सकता है।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए चयनकर्ता यह कदम उठा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो कई उभरते सितारों को टीम में जगह मिल सकती है। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के छह खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

Team India को बनाएंगे मजबूत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड, ऑलराउंडर शिवम दुबे, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, यॉर्कर स्पेशलिस्ट तुषार देशपांडे और लेफ्ट-आर्म पेसर मुकेश चौधरी को जगह मिल सकती है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल और घरेलू टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में खुद को साबित भी किया है। ऋतुराज गायकवाड टॉप ऑर्डर में स्थिरता और आक्रामकता का संतुलन लाते हैं। शिवम दुबे अपनी हिटिंग पावर और स्पिनर्स के खिलाफ प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं।

शार्दुल ठाकुर एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं जो डेथ ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। तुषार देशपांडे को उनकी तेज गेंदबाजी और यॉर्कर गेंदों की वजह से टीम में जगह मिल सकती है। मुकेश कुमार के पास पावरप्ले में सफलताएं हासिल करने की काबिलियत है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की जोड़ी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश चौधरी, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: मेनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav chennai super kings South Africa Vs India IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर