श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, शुभमन (कप्तान), अक्षर, रियान, रमनदीप, तिलक, मयंक, उमरान ...
Published - 11 Jul 2025, 08:23 AM | Updated - 11 Jul 2025, 08:26 AM

Table of Contents
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के विरूद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. तीसरा मुकाबला लॉर्डस् में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज में लंबे सम. से बार चल रहे रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और मयंक को वापसी का चांस मिल सकता है. जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 प्रारूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है,
सूर्या नहीं Shubman Gill को मिल सकती है कैप्टेंसी
टीम इंडिया युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड में टेस्ट पारूप में नया कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट में एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारत को इस मैदान पर 58 साल के लंबे अर्से का बाद जीत मिली.
वहीं भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस साल साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ यादव को आराम दिया जा सकता है. सूर्या की गैर-हाजिरी में शुमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे (2024) पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज कैप्टेंसी कर चुके हैं, इस सीरीज में भारत ने 4-1 कब्जा जमाया था.
उमरान मलिक और मयंक यादव की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को चांस दे सकता है. इस होम सीरीज में अपनी रफ्तार से कहर भरपाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. पिछले साल रणजी में अच्छी लय में नजर आए थे. ऐसे में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
बता दें कि उमरान मलिक ने साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि आखिरी बार साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इस दौरान 8 मुकाबले खेले, जिसमें 13 विकेट चटकाने में सफल रहे. वहीं मयंक यादव पर भी चयनकर्ताओं की निगाहे रहने वाली है.
आईपीएल में इंजरी के बाद चयनकर्ता उन्हें भी मौका देकर आजमाना चाहेंगे. वहीं मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप को भी चुना जा सकता है. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन, अपनी छाप नहीं छोड़ सके. लेकिन, इस बार मौका मिलने पर बड़े अवसर को हाथों से जाने नहीं देना चाहेंगे.
दिसंबर में हो सकता है सीरीज का शुभारंभ
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) प्लान के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. इस बीच भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे का शुभारंभ दिसंबर में होना है. उससे पहले ही बीसीसीआई शेड्यूल और टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित 16 सदस्यीय दल : अभिषेक शर्मा, संजू समैसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर) , संजू सैमसन, रियान पराग, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, मंयक यादव, हर्षित राणा, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर, अब कोच गंभीर अपने 'तुरुप के इक्के' को देंगे टीम इंडिया में मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर