RR को रौंदने के लिए प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलाव करेंगे पैट कमिंस, इस खूंखार बल्लेबाज की कराएंगे वापसी, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Published - 23 May 2024, 10:00 AM

predicted playing eleven of sunrisers hyderabad against Rajasthan royals in qualifier 2 SRH vs RR ip...

SRH vs RR: आईपीएल 2024 में दूसरा क्वालीफायर सनराजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शुक्रवार 24 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पिछला मुकाबला क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गंवाना पड़ा.

ऐसे में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को धूल चटाने की नियत से उतरेगी. एसआरएच अपने इन 11 खुंखार खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं. माना जा रहा है कि हैदराबाद की प्लेइंग इलवेन में दो खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है.

SRH vs RR: अभिषेक और हेड करेंगे पारी की शुरुआत

  • राजस्थान के खिलाफ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी. पूरे सीज़न इन दोनों बल्लेबाज़ों ने धमाल मचाया है. हालांकि पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ दोनों ने निराश किया था.
  • हेड गोल्डेन डक पर आउट हुए थे, जबकि अभिषेक ने 3 रन बनाए थे. सीज़न की बात करें तो अभिषेक ने अब तक खेले गए 14 मैच में 36.15 की औसत के साथ 470 रनों को अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा हेड ने 13 मैच में 44.41 की औसत के साथ 533 रन बनाए हैं. इस लिहाज़ से दोनों की जोड़ी एक बार फिर तहलका मचा सकती है.

मध्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव

  • नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जाएगा. उन्होंने पिछले मुकाबले में मुश्किल परिस्थति में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और 35 गेंद में 55 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा 4 नंबर पर नीतीश रेड्डी को मौका दिया जाएगा. लोअर मध्यक्रम से सनवीर सिंह का पत्ता साफ हो सकता है. उन्हें इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में मौका मिल रहा था. लेकिन वे खासा प्रभावित नहीं कर सके.
  • उन्होंने अपने आखिरी 4 मैच की 3 पारियों में 0, 6, और 8 रन बनाए हैं. उनकी जगह पर एडेन मार्करम को प्लेइंग इलवेन में शामिल किया जा सकता है.
  • मार्करम के पास अनुभव है और वे किसी भी वक्त धमाकेदार पारियां खेलकर मैच का रूख पलट सकते हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन,और अब्दुल समद भी लोअर मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभालेंगे.
  • क्लासेन का बल्ला इस बार जमकर बोला है. उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच में 41.30 की औसत के साथ 413 रन बनाए हैं.

गेंदबाज़ी विभाग में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग से विजयकुमार व्यासकांत का पत्ता साफ हो सकता है. व्यासकांत ने अब तक खेले गए 3 मैच में केवल 1 विकेट झटके हैं. ऐसे में उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.
  • इसके अलावा बतौर स्पिनर शाहबाज़ अहमद को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कप्तान पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटाराजन के कंधो पर अहम ज़िम्मेदारी होगी. नटराजन अच्छी फॉर्म में है और वे अब तक 12 मैच में 18 विकेट झटक चुके हैं.

SRH vs RR: आरआर के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन (वाशिंगटन सुदंर इंपैक्ट खिलाड़ी).

ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

Tagged:

IPL 2024 pat cummins SRH vs RR T. Natarajan RR vs SRH