RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की अग्निपरीक्षा, इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं हार्दिक पंड्या

author-image
Nishant Kumar
New Update
MI Playing XI: RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की अग्निपरीक्षा, इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं हार्दिक पंड्या

MI Playing XI: आईपीएल 2024 का 25वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला जाएगा.  हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI Playing XI)अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतकर आ रही है. यह जीत लगातार तीन हार के बाद आई.

यह मुंबई की चार मैचों में पहली जीत थी. पांच बार की चैंपियन मुंबई बेंगलुरू के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि कप्तान हार्दिक दूसरी जीत के लिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे

रोहित-ईशान की जोड़ी लौटी रंग में

  • आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI Playing XI)के ओपनिंग बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं
  • आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच में रोहित ने 49 रन और ईशान ने 42 रन की पारी खेली थी.
  • उसी तरह इस बार भी ये दोनों पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. मध्यक्रम की बात करें तो यहां सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है.
  • मालूम हो कि सूर्या चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर थे. लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने वापसी पर वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

इन खिलाड़ियों को मध्यक्रम में मौका मिलेगा

  • मध्यक्रम में तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या को आरसीसी के खिलाफ मुंबई इंडिया की प्लेइंग 11 (MI Playing XI में जगह मिलना लगभग तय है.
  • आपको बता दें कि पिछले मैच में हार्दिक के बल्ले से 34 रन निकले थे. इसके अलावा निचले क्रम नंबर 6 पर टिम डेविड को मौका मिलेगा.
  • फिर नंबर 7 पर रोमारियो शेफर्ड को मौका मिलेगा. आपको बता दें कि रोमारियो शेफर्ड की दिल्ली के खिलाफ 10 गेंदों में 39 रनों की विनाशकारी पारी मुंबई की जीत की सूत्रधार थी. ऐसे में उन्हें मौका जरूर मिलेगा.

2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को जगह मिलेगी

  • अगर आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला और मोहम्मद नबी प्लेइंग 11 (MI Playing XI) में शामिल होंगे.
  • हालांकि, टीम के पास शम्स मुल्तानी का विकल्प होगा. लेकिन स्पिन गेंदबाजी में सिर्फ पीयूष और नबी ही जगह बनाते दिख रहे हैं.
  • इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को मौका मिलेगा. आपको बता दें कि बुमराह ने अब तक सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन दिखाया है, जहां उन्हें जेराल्ड कूट्जी से बेहतरीन साथ मिला है.
  • वही आकाश मढ़वाल अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में उसे इम्पैक्ट प्लायर्स के नीचे लाया जा सकता है.
  • आखिरी गेम में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में आकाश मधवाल प्रभावशाली खिलाड़ी थे.
  • इस मैच में भी उन्हें इसी भूमिका में इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन एमआई ने उनका समर्थन किया है.
  • उन्होंने पिछले सीजन में 14 विकेट लिए और अपनी छाप छोड़ी.

आरसीबी के खिलाफ MI Playing XI

1. इशान किशन (विकेटकीपर), 2. रोहित शर्मा, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. हार्दिक पंड्या (कप्तान), 5. तिलक वर्मा, 6. टिम डेविड, 7. मोहम्मद नबी, 8 रोमारियो शेफर्ड, 9. पीयूष चावला, 10. जेराल्ड कूट्जी, 11. जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 खत्म होने ही संन्यास ले सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बन चुके है सिरदर्द

MI vs RCB mumbai indians vs Royal Challengers Bangalore MI playing 11