श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR Playing XI: श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

KKR Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। 23 मार्च को शाम 7:30 बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ईडन गार्डन में यह मैच खेला जाएगा। पिछले संस्करण में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दोनों टीमें आईपीएल के 17वें सीजन की जोरदार शुरुआत करना चाहेंगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) कैसी हो सकती है?

KKR Playing XI: यह खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ आ सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की थी। हालांकि, पिछले संस्करण वह कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 227 रन बनाए।
  • वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। 14 मैच मे उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 404 रन बनाए हैं।

ऐसा हो सकता है KKR का मिडिल ऑर्डर

  • मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और मनीष पांडे बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के अलावा टीम का नेतृत्व भी करेंगे।
  • इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं, इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी वह चोटिल हो गए थे। लेकिन, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर को सलाह दी गई है कि वह डिफ़ेंड करते हुए अपने पैरों को आगे ना बढ़ाए। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नीतीश राणा आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में वह श्रेयस अय्यर के डेप्यूटी होंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल 140.96 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे।
  • कप्तान पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे को भेज सकते हैं। पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने मनीष पांडे को रिलीज कर दिया। वहीं, अब श्रेयस अय्यर उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने का एक और मौका दे सकते हैं।

फिनिशर की भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह निभा सकते हैं। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ी थी। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक टू बैक छक्के जड़ यादगार पारी खेली। लिहाजा, उनसे इस सीजन भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
  • आंद्रे रसेल को भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। आईपीएल 2023 में अंतिम ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि वह विश्व के बेहतरीन फिनिशर हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कमाल के रहे।

इन गेंदबाजों का हो सकता है चयन

  • अंतिम में बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा का नाम नजर आ सकते हैं।
  • सुनील नरेन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ के बिके मिचेल स्टार्क भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं।
  • हर्षित राणा टीम के एक और गेंदबाज होंगे। पिछले साल उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से दर्शकों प्रभावित किया था। वह पांच विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
  • आईपीएल 2023 में वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स के सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 20 सफलताएं हासिल की थी। इसलिए उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) में मौका दिया जा सकता है। 
  • युवा स्पिनर सुयश शर्मा को भी अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर उनके पास अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने का सुनहरा मौका होगा।

SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग-XI

रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kkr playing xi KKR vs SRH KKR vs SRH Probable Playing XI IPL 2024