GT Playing XI: मंगलवार को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत डिफ़ेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पिछले सीजन चेन्नई के खिलाफ फाइनल में कड़ी में शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस का लक्ष्य अपनी हार का बदला लेना होगा।
दूसरी ओर, सीएसके को चुनौती देना शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए भी आसान नहीं होने वाला। लिहाजा, दोनों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला रोमांचक होना तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (GT Playing XI) क्या हो सकती है?
GT Playing XI: गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी
- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल होंगे। इसके अलावा वह टीम की कप्तानी भी करेंगे। मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में उनका बल्ला संघर्ष करते नजर आया था। उन्होंने 15 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। इसलिए अब वह आगामी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
- दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका अनुभवी खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा निभा सकते हैं। साथ ही वह टीम के विकेटकीपर भी होंगे। उनके पास विकेटकीपिंग का काफी अनुभव है। ऋद्धिमान साहा टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।
मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों को मौका!
- गुजरात टाइटंस (GT) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन आ सकते हैं। रविवार को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में वह वन मैन आर्मी साबित हुए थे। उन्होंने अकेले 45 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया था। साई सुदर्शन सीएसके के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन की तलाश में होंगे।
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई अजमतुल्लाह ओमरजाई एक बार फिर इस क्रम में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन मैच में अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। लेकिन कप्तान उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने का एक और मौका देने का फैसला कर सकते हैं।
- डेविड मिलर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। पिछले मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करने वाले इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। भले ही पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन मध्यक्रम में उनका बल्ला अक्सर उगलता है। लिहाजा, सभी को डेविड मिलर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हो सकता है ये बड़ा बदलाव
- गुजरात टाइटंस (GT) अपने अगले मैच के लिए बल्लेबाजी विभाग में एक बदलाव कर सकती है। विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन (GT Playing XI) में शाहरुख खान को शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। आईपीएल 2023 में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसकी वजह से उन्हें अब टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
- धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान भी फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। उनके पास गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने की काबिलियत है। इसलिए उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
- आखिरी में बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो इसमें उमेश यादव, साई किशोर और स्पेन्सर जॉनसन को जगह मिल सकती है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाज किफायती रहे थे। इसलिए कप्तान शुभमन गिल इसमें कोई भी बदलाव करने का फैसला नहीं करेंगे।
- वहीं, मोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान भी करते हुए दिखाई देंगे।
CSK के खिलाफ GT की संभावित प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव,साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां