शमी के बिना होगा शुभमन का इम्तिहान, तो हार्दिक की कमी पूरी करेंगे शाहरुख खान, MI के खिलाफ ऐसी होगी GT की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT Playing XI: CSK को रौंदने के लिए हार्दिक की टक्कर के ऑल राउंडर की एंट्री करवाएंगे शुभमन गिल? ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-XI

GT Playing XI: 24 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने-अपने नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं। गुजरात टाइटंस का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे, जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। ऐसे में कप्तानों का लक्ष्य जीत के साथ अभियान का आगाज करने का होगा। लेकिन पहले चलिए जानते हैं कि मैच के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (GT Playing XI) क्या हो सकती है?

GT Playing XI: सलामी जोड़ी में बदलाव?

  • युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) की अगुवाई करेंगे। हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी। मैच में वह टीम के सलामी बल्लेबाज होंगे। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और वह ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहें। 17 मुकाबलों में शुभमन गिल ने 890 रन बनाए।
  • भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के ओपनर की भूमिका निभाएंगे। उनका पिछला सीजन प्रभावशाली रहा था। 371 रनों के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह विकेटकीपिंग भी करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में केन विलियमसन की वापसी 

  • भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आठ मुकाबलों में 362 रन जड़े थे। 51+ की शानदार औसत और 141+ की स्ट्राइक रेट से साई सुदर्शन ने सीज़न में 3 अर्द्धशतक बनाए।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान न्यूजीलैंड के धुरंधर केन विलियमसन को भेज सकते हैं। धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल 2023 में टीम के पहले मैच में ही इंजर्ड होकर पूरे सीजन से बाहर हो गया था। इसलिए केन विलियमसन का लक्ष्य इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करना होगा। वह बल्लेबाजी इकाई के अहम खिलाड़ी होंगे।
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जायंट्स (GT) के मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज डेविड मिलर हो सकते हैं। अंतिम सीजन में उन्होंने 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कई मैच विनिंग पारियां खेली। 13 में से 5 पारियों में नाबाद रहते हुए उन्होंने 259 रन बनाए।
  • तमिल नाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को गुजरात जायंट्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 7.4 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2023 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए अब आईपीएल 2024 में उनकी निगाहें धमाकेदार प्रदर्शन करने पर होगी। बल्ले के अलावा वह गेंद से भी योगदान देंगे।
  • राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में बल्लेबाजी की और 152+ की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए थे। उनके पास लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।

इन गेंदबाजों को मौका

  • अंतिम में बात की जाए गेंदबाजों की तो इस डिपार्टमेंट में मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेन्सर जॉनसन और राशिद खान को जगह मिल सकती है। आईपीएल 2023 में 27 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा टीम के लिए अहम तेज गेंदबाज होंगे।
  • उमेश यादव गुजरात टाइटंस के नए गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में उन्हें अंतिम एकादश (GT Playing XI) में शामिल किया जा सकता है। स्पेन्सर जॉनसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम के स्पिनर की भूमिका राशिद खान हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ GT की संभावित प्लेइंग-XI

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेन्सर जॉनसन, राशिद खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl GT vs MI GT Playing XI IPL 2024