CSK Playing XI: रचिन रवींद्र का डेब्यू, शिवम दुबे समेत इन 5 ऑलराउंडर को मौका, RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK Playing XI
  • CSK Playing XI: आईपीएल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है।  अब से कुछ घंटों बाद चेपॉक में सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 22 मार्च को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच जंग होगी।
  • इस मैच से पहले हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) के बारे में बताने जा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतना चाहेंगे। ताकि वह जीत के साथ अपने अभियान का आगाज कर सके।

CSK Playing XI: RCB के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रुतुराज गायकवाड़

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने ओपनर की भूमिका निभाई थी। इस दौरान वह शानदार लय में नजर आए थे।
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने चार अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए हैं। वहीं, हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 में सर्विस के साथ खेले हगए मैच में 96 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी।
  • मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान में बदलाव की घोषणा की। आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड टीम की कमान संभालेंगे।

रचिन रवींद्र

  • न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी धुआंधार पारी की मदद से ही टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। इसलिए उन्हें आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था।
  • लेकिन सीजन के शुरुआत से पहले ही वह चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में संभावना है कि उनकी जगह आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ओपनिंग कर सकते हैं।
  • पिछले साल से रचिन रवींद्र का बल्ला जमकर गरज रहा है। भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। बता दें कि सीएसके ने उनको 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा था।

शिवम दुबे

  • जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले शिवम दुबे तीसरे नंबर पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
  • इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी शिवम दुबे का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 16 मुकाबलों की 14 पारियों में तीन शतक की मदद से 418 रन जड़े थे।

अजिंक्य रहाणे

  • टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में वह टीम के अनुभवी खिलाड़ी होंगे। उनका आईपीएल 2023 शानदार रहा था।
  • अजिंक्य रहाणे ने 14 मुकाबलों की 11 पारियों शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लिहाजा, उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

डेरिल मिशेल

  • पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरील मिचेल आ सकते हैं। पिछले संस्करण उन्हें आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब वह इस टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। अगर उनके हालिया प्रदर्शन के बाद की जाए तो वह बल्लेबाजी में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
  • संभवाना है कि आईपीएल 2024 में डेरील मिचेल सिर्फ बल्लेबाजी की ही भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद है।

रवींद्र जडेजा

  • टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ऑलराउंडर के किरदार में नजर आएंगे। मौजूद समय में वह बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं।
  • इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंदबाज से धमाल मचाया था। लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर ही होगी।

एमएस धोनी

  • आईपीएल 2024 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे। पिछले साल उनके हाथों में टीम की कमान थी। लेकिन आगामी सीजन के आगाज से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान में बदलाव कर दिया है। 
  • आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ने अपने इस रोल को बखूबी निभाया था। निचले क्रम में आकर उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली। उन्होंने तीन चौकों और दस छक्कों की मदद से 16 मैच की 12 पारियों में उन्होंने 104 रन बनाए।

दीपक चाहर

  • भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल 2023 के बाद ही वह एक्शन में नजर नहीं आए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट को भी नजरअंदाज किया है।
  • दीपक चाहर का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें दस मुकाबले ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्हों 13 सफलताएं हासिल की। वहीं, अब उनसे बेस्ट परफ़ोर्मेंस की उम्मीद होगी।

शार्दुल ठाकुर

  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी जगह दे सकते हैं। आईपीएल 2024 से पहले टीम के धाकड़ गेंदबाज महीश थीक्षणा और मथीशा पथिराना चोटिल हो गए हैं। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर के कंधो पर तेज गेंदबाजी की बागडोर हो सकती है।
  • शार्दुल ठाकुर पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। 11 मैच में उन्होंने 14.13 की औसत से 113 रन बनाए थे। जबकि 21 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्हें 7 विकेट मिली।

मुकेश चौधरी

  • मुकेश चौधरी को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीस लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 13 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल की।
  • चोटिल हों की वजह से मुकेश चौधरी को आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा। इस दौरान से ही वह डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूर हैं। इसलिए आईपीएल 2024 में उनकी प्रदर्शन की परीक्षा होगी।

तुषार देशपांडे

  • आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 16 मैच की 16 पारियों में 21 विकेट निकाली। वहीं, अब वह एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं।

मिचेल सैंटनर

पिछले साल आईपीएल ने इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम जारी किया था, जिससे टीमों को काफी फायदा मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खिलाफ पहले मैच में CSK के इम्पैक्ट प्लेयर मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। संभावना है कि कप्तान उन्हें गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल करेंगे।  

RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की टीम 

  • रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।
  • इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल सैंटनर

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni ipl csk Rachin ravindra CSK vs RCB IPL 2024