CSK Playing XI: दिल्ली को रौंदने के लिए अपने तुरुप के इक्के पर ऋतुराज खेलेंगे दांव, इस कमजोर कड़ी को प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर!
CSK Playing XI: दिल्ली को रौंदने के लिए अपने तुरुप के इक्के पर ऋतुराज खेलेंगे दांव, इस कमजोर कड़ी को प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर!

CSK Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच 31 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आठ बजे से शुरू होगा. इस मैच में युवा कप्तान ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ आमने-सामने होंगे.

चेन्नई की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुआ है. जबकि दिल्ली को दोनों ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि CSK जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर दिल्ली खोलेगी IPL में अपना खाता? आइए इससे पहले जान लेते हैं कि दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की बेस्ट प्लेइंग-XI (CSK Playing XI) क्या होगी?

दिल्ली के खिलाफ CSK लगा सकती है जीत की हैट्रिक

  • चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है. धोनी ने आईपीएल की कप्तानी को अलविदा कह दिया है.
  • उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में CSK ने अच्छा प्रदर्शन किया है भले बैक एंड से धोनी ही पूरी टीम को चला रहे हो.
  • चेन्नई अभी आईपीएल में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने आरसीबी और गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की है.
  • ऐसे में गायकवाड़ की निगाहें दिल्ली के खिलाफ जीत की हैट्रिक पर होगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई को हराकर आईपीएल में अपनी पहली जीत ढूंढना चाहेंगी.

 गायकवाड़ और रचिन कर सकते हैं पारी की शुरूआत

  • चेन्नई सुपर किंग दिल्ली कैपिटल्स के सामने काफी मजबूत नजर आ रही है. पारी की शुरूआत करते हुए सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र का जलवा देखने को मिल रहा है.
  • इन दोनों प्लेयर्स ने अभी तक चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. दोनों युवा अच्छी फॉर्म में है. रचिन रविंद्र ने अभी 2 मैच खेले हैं.
  • जिसमें आरसीबी के खिलाफ 37 और गुजरात के खिलाफ 46 रन बना थे. वहीं कप्तान भी उनसे पिछे नहीं है. उन्होंने 15 और 46 रन की पारी खेली है. दिल्ली के खिलाफ भी यह दोनों खिलाड़ी बल्ला भांज सकते हैं.

मध्य क्रम में इन प्लेयर्स के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

  • CSK के मध्य क्रम में हरफनमौला अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज है जो मुश्किल समय में कभी भी टीम को उबार सकते हैं.
  • हालांकि, पिछले 2 मुकाबले में ब़ड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ अपना गुस्सा उतार सकते हैं.
  • इनके अलावा दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे घातक ऑल राउंडरो का बोलबाला है. दुबें जिस आक्रामक रवैये में बैटिंग कर रहे हैं. वह किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.
  • उन्होंने पिछले 2 मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 34* और गुजरात के खिलाफ 51 रन बनाए थे. वहीं यूपी के युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने भी अपने तेवर दिखाए.

CSK Playing XI: बॉलिंग यूनिट से तुषार देशपांडे हो सकते हैं आउट

  • चेन्नई के कप्तान रविवार दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में की  प्लेइंग -11 (CSK Playing XI) तुषार देशपांडे को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
  • उन्होंने RCB के खिलाफ साधारण गेदंबादी करते हुए 47 रन लुटा दिए थे. उनकी जगह मुकेश चौधरी को शामिल किया जा सकता है.
  • इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 16 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान एक बार 4 विकेट लेने में भी सफल रहे.
  • जबकि मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर CSK की तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा होंगे.

दिल्ली के खिलाफ CSK की ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़े: ‘कोई भी झगड़ा विराट या गंभीर नहीं…’, कोहली और गौतम ने गले मिलकर भुलाई रंजिश, तो दिल्ली पुलिस ने ऐसे लिए दोनों खिलाड़ी के मजे 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...