आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आई। भारत की जमीन पर दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए जाएगा, जहां भारतीय खिलाड़ियों को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है।
फिर अगले साल अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। लगभग डेढ़ साल बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबले खेले जाने वाले हैं। आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला गया था।
इंग्लैंड में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब फरवरी को खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस टेस्ट सीरीज में भारत की टीम (Team India) क्या हो सकती है?
ऋषभ पंत बन सकते हैं कप्तान
फरवरी 2023 में भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। इसलिए भारतीय चयनकर्ता अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक देकर अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।
लिहाजा, टीम के कप्तान में भी बदलाव हो सकता है और ऋषभ पंत को भारत का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वैसे तो ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया से दूर हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ वापसी कर लेंगे और एक नई भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी नहीं की है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ कप्तान में बदलाव होने के अलावा पांच नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और युज़वेंद्र चहल इस सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में डेब्यूटेन्ट के पास अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा।
हालांकि, सरफराज खान अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर, रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और युज़वेंद्र चहल सीमित ओवर के करियर में टीम इंडिया की जर्सी पहन चुके हैं। वहीं, हाल ही में ऋतुराज गायकवाड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं।
इन बल्लेबाजों को मौका
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने दो मैच में 88.7 की बेहतरीन औसत से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 266 रन ठोके।
शुभमन गिल के नाम 18 टेस्ट मैच की 33 पारियों में 966 रन दर्ज हैं। ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान पांच शतक और 11 अर्धशतक जड़े। श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 666 रन बनाए हैं। ईशान किशन टेस्ट तीन पारियों में 78 रन ही बना पाए हैं।
इसी के साथ बता दें कि ऋतुराज गायकवाड का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 1941 रन बनाए हैं। उनका औसत 42.19 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रुतराज गायकवाड के नाम छह शतक अरु नौ अर्धशतक शामिल है।
दो ऑलराउंडर्स को मिल सकती है जगह
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ दो ऑलराउंडर्स को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और अक्षर पटेल टीम के दो हरफनमौला खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि, तिलक वर्मा को अभी तक भारत के लिए गेंदबाजी करने का कुछ खास मौका नहीं मिला है। लेकिन बतौर गेंदबाज उनका करियर शानदार रहा है।
उन्होंने फर्स्ट क्लास की 3 पारियों में तीन सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3 का रहा। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल का करियर बॉलर की रूप में प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 12 मुकाबलों की 23 पारियों में 50 विकेट झटकाई है। इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच विकेट ली है, जबकि एक बार वह 10 विकेट हॉल पूरा करने में कामयाब हुए।
Team India के लिए कर सकते हैं ये खिलाड़ी गेंदबाजी
आखिरी में बात की जाए भारत की गेंदबाजी विभाग की तो इसमें शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार और युज़वेंद्र चहल को जगह मिल सकती है। भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं। 33 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक असीमित ओवर के क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के सिलेक्टर्स भुवी को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका दे सकते हैं।
टेस्ट सीरीज में भारत के लिए तिलक वर्मा और अक्षर पटेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं। बता दें कि मुकेश कुमार ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। लिहाजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की अनुपस्थिति में इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता साबित करने का मौका होगा।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, युज़वेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां