भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2023 बेहद ही खास है। क्योंकि साल के आखिरी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जल्द ही अभियान के शेड्यूल का ऐलान कर देगी लेकिन टूर्नामेंट अक्टूबर से शुरू होगा।
आईसीसी एशिया कप 2023 के खत्म होने के कुछ दिन बाद एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस साल विश्वकप (ODI World Cup 2023) राउंड-रॉबिन और नॉक-आउट प्रारूप में खेला जाएगा। साल 2019 में भी वर्ल्ड कप इसी फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं, कुल 10 टीम टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी।
बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2011 में अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि टीम एक बार फिर खिताब अपने नाम करे। इस बीच आप सब के दिल में सवाल उठ रहा होगा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम क्या हो सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारत की संभावित टीम के बारे में....
ODI World Cup 2023 में इन बल्लेबाजों को टॉप-ऑर्डर में मिल सकता है मौका
सबसे पहले बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर की तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली इसके दावेदार हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली इस समय शानदार लय में हैं। इन दोनों के बल्ले ने भारतीय टी20 लीग आईपीएल में जमकर आग उगली है। जहां शुभमन गिल ने तीन शतक जड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा किया तो वहीं विराट कोहली के नाम भी इस सीजन दो शतक रहे।
वहीं, दोनों ही खिलाड़ी बीते समय से धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल ने 24 एकदिवसीय पारियों में चार शतक लगाते हुए 1311 रन बनाए हैं। इनमें से तीन शतक और 624 रन साल 2023 में आए हैं। दूसरी ओर विराट कोहली ने 2023 में नौ वनडे मैच खेले और दो शतक के बूते 427 रन जड़े। उन्होंने अपने पूरे करियर में 265 ओडीआई मैच में 12898 रन ठोके हैं।
इस दौरान विराट कोहली ने 46 शतक लगाए। हालांकि, रोहित शर्मा इस समय सीमित ओवर के क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। मगर, उम्मीद है कि वह एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले फ़ॉर्म में आ सकते हैं। उन्होंने 236 पारियों में 30 की मदद से 9825 रन जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औक़ात, लगातार 5 मुक़ाबलों में बुरी तरह चटाई धूल
मिडिल ऑर्डर के ये खिलाड़ी हैं दावेदार
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन और रिंकू सिंह को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल, इस समय वह चोट से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। लेकिन खबर है कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। उन्होंने 38 वनडे पारियों में दो शतक जड़ते हुए 1631 बनाए हैं।
दूसरी ओर टी20 क्रिकेट में बल्ले से तहलका मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का इस साल ओडीआई मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने सात मैच में महज 49 रन ठोके हैं। जबकि अपने करियर के 23 वनडे मैच में वह 433 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
वहीं, केएल राहुल पिछले कुछ समय से बड़ी और विस्फोटक पारी नहीं खेल सके हैं। लेकिन उन्होंने 54 एकदिवसीय मैच में पांच शतक के बूते 1986 रन जोड़े हैं।
साल 2022 में दोहरा शतक जड़ ईशान किशन ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए दावेदारी ठोक दी है। केएल राहुल और ईशान किशन भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर का विकल्प होंगे।
जहां मिडिल ऑर्डर के लिए इन चार अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है, तो वहीं रिंकू सिंह निचले क्रम के बल्लेबाज हो सकते हैं। भले ही रिंकू सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्ले से जमकर तहलका मचाया है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने खूब रन बटोरे हैं।
ODI World Cup 2023 में का हिस्सा बन सकते हैं ये ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे। हार्दिक पांड्या मध्यम गति के तेज गेंदबाज होंगे, जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर स्पिनर टीम का हिस्सा बनेंगे। हार्दिक पांड्या ने 74 एकदिवसीय मुकाबले में उनके नाम 1584 रन और 72 विकेट दर्ज है। रवींद्र जडेजा ओडीआई के 174 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2526 रन बनाए और 191 विकेट झटकाए। अक्षर पटेल ने 51 वनडे मैच में उन्होंने 412 रन ठोके। इस प्रारूप में उनके नाम 58 विकेट हासिल की है।
ODI World Cup 2023 के लिए भारतीय गेंदबाज
भारतीय टीम चयनकर्ता वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम में एक स्पिनर और तीन गेंदबाजों को चुन सकते हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज होंगे। युज़वेंद्र चहल को स्पिनर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।
बात करें इन खिलाड़ियों के एकदिवसीय करियर की तो युज़वेंद्र चहल के नाम 72 मैच में 121 विकेट हैं। लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुनराह ने 72 मुकाबलों में 128 विकेट झटकाई है। मोहम्मद शमी ने 89 पारियों में 162 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 24 पारियों में 43 सफलाताऐं हासिल की है।
ये खिलाड़ी बतौर स्टैंड बाई हो सकते हैं टीम में शामिल
आखिर में बात करें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम के रिज़र्व प्लेयर की तो टीम के पास शिखर धवन, संजू सैमस अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का विकल्प हो सकता है। इन चारों खिलाड़ियों को ही इस साल एकदिवसीय मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन्हें स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बना सकते हैं। हालांकि, साल 2022 में शिखर धवन ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा संजू सैमसन भारत के लिए बैकअप विकेटकीपर होंगे। कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
ODI World Cup 2023 के लिए संभावित भारतीय टीम:
संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
स्टैंड बाई: शिखर धवन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव