श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित बने कप्तान तो शुभमन, विराट, श्रेयस, हार्दिक की वापसी
Published - 10 Jul 2025, 02:00 PM | Updated - 10 Jul 2025, 02:03 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) की साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2027 (ODI World Cup 2027) पर नजर है. इस आईसीसी इंवेंट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए देखा जाएगा. लेकिन, विश्व कप 2027 की तैयारियों को लेकर भारत को कई द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है.
श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आइए इस सीरीज वनडे सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भरोसा जता सकता है. चलिए इस रिपोर्ट में आपको उन धुरंधर्स के बारे में बताते हैं.
Team India: श्रीलंका के खिलाफ रोहित विराट आएंगे नजर
भारतीय टीम (Team India) इन दिनों बदलाव के दौरे से गुजर रही है. टी20 और टेस्ट टीम में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि, इन दोनों प्रारूप से से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन, ये दोनों खिलाड़ी एकदिसवसीय क्रिकेट में टीम टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट-रोहित को वनडे सीरीज में हिस्सा लेना था. मगर, सीरीज रदद हो चुकी है. ऐसे में फैंस दोनों स्टार खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेलते हुए देख सकते हैं. यह सीरीज अगले साल दिसंबर में खेली जाएगी.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) आगामी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगा. ताकि वो खिलाड़ी इन द्विपक्षीय सीरीज में खेलकर अपनी लय प्राप्त कर सके. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के बेतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.
भारत को चैंपियन ट्रॉफी जीताने में अय्यर और केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई थी. केएल राहुल भारत के लिए 85 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49 की औसत से 3045 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं, श्रेयस अय्यर की बात करे तो उन्होंने 70 वनडे मैचों की 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
डिस्कलेमर :- यह लेखक के अपने निजी विचार है. टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कुछ ऐसा दिख सकता है. हालांकि, अभी अधिरकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़े : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए हुई टीम की घोषणा, IPL में सिर्फ 1 मुकाबला खेलने वाले बैटर को मिली कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर