INDvsAFG : इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान रहाणे

Published - 23 Jun 2018, 09:54 AM

खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला 14 जून को खेला जाना है जो इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. 27 मई को आईपीएल खत्म हुआ है और उसके बाद अब यह काफी बड़ा मुकाबला होने जा रहा है जिसमे विराट कोहली टीम से नदारद रहेंगे. ऐसे में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी और देखना होगा की रहाणे की अगुआई में टीम कितनी बड़ी सफलता हासिल करती है.

ऐसे में आपको बताते हैं कि, रहाणे की कप्तानी के साथ-साथ कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे. अफगान के खिलाफ अश्विन-जडेजा की जोड़ी के साथ ही कुलदीप भी इस मुकाबले का हिस्सा हैं.

अजिंक्य रहाणे

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
NDTV

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे अफानिस्तान के होने वाले इस मुकाबले में कप्तानी संभालेंगे. यह रहाणे के लिए काफी अहम मुकाबला होने जा रहा है और देखना होगा की उनकी कप्तानी में टीम क्या धमाल मचाती है. हालांकि रहाणे टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं जो मैदान में अपने जलवे बिखेरते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
India today

टीम के एक और स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी अफगानिस्तान के साथ होने वाले इस टेस्ट मुकाबले में शामिल होंगे. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है जो अभी हाल ही में तैयार किया गया है. पुजारा और रहाणे की जोड़ी टेस्ट मैच में हमेशा से कमाल दिखाती रही है.

शिखर धवन

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Hindustan times

टीम के गब्बर शिखर धवन एक बार फिर मैदान में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे. गौरतलब है कि, हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में धवन के बल्ले से धमाकेदार शॉट देखने को मिले थे और उन्होंने अपनी टीम को जबरदस्त बढ़त दिलाई थी. ऐसे में गब्बर से भारत और अफगानिस्तान टेस्ट मुकाबले में काफी उम्मीदें हैं और देखना होगा की वह कितना धमाल मचाते हैं.

मुरली विजय

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Hindustantimes

टेस्ट मुकाबले के बादशाह माने जाने वाले मुरली विजय भी मैदान में अपने जलवे बिखेरते दिखेंगे. विजय का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और अफ्गानिस्तान के खिलाफ देखना होगा की वह क्या कमाल करते हैं.

दिनेश कार्तिक

photo credit : Getty images

विकेटकीपर की भूमिका में दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्याराह में स्थान मिल सकता हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दिनेश कार्तिक को चोटिल रिद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में जगह दी गयी हैं. अगर दिनेश कार्तिक इस टेस्ट मैच में खेलते हैं, तो एक विकेटकीपर के रूप में एकदम फिट नजर आयेगे.

करुण नायर

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Newsnation

टीम के एक और स्टार खिलाड़ी करुण नायर भी अफगानिस्तान के साथ शुरू होने वाले इस मुकाबले का हिस्सा होंगे. जी हां करुण टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जो इस सीरिज में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Newsnation

अश्विन टीम इंडिया के जबरदस्त गेंदबाज जो अपने आप में सफलता की एक गारंटी हैं. अश्विन मैच का रुख बदलने का मादा रखते हैं और अफगानिस्तान के साथ टेस्ट सीरिज में अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे.

रविन्द्र जडेजा

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Zeenews

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अश्विन के साथ ही जडेजा की जोड़ी भी नजर आएगी. जडेजा टेस्ट मैचों में अपनीं फिरकी गेंदबाजी से कमाल दिखाते आये हैं और इस मैच में भी उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

कुलदीप यादव

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Deccanchroonicle

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जहां अश्विन और जडेजा की जोड़ी दिखेगी. तो उसके साथ ही टीम इंडिया के चाइनामैन गेदंबाज कुलदीप यादव भी अफगानिस्तान मुकाबले के खिलाफ धमाल मचाते दिखाई देंगे.

उमेश यादव

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Cricketcountry

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जबरदस्त मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. एक तरफ जहां स्पिन गेंदबाजों की तगड़ी तिकड़ी मौजूद है. तो वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव भी शामिल होंगे. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए मुकाबला करना काफी धाकड़ हो सकता है.

मोहम्मद शमी

predicted-11-if-team-india-against-afghanistan-test-match
Deccanchronicle

उमेश के साथ ही टीम में मोहम्मद शमी भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में धमाल मचाएंगे. शमी ने आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अपनी गेंदबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था. ऐसे में अब देखना होगा की वह इस मुकाबले में क्या कमाल करते हैं.