पहले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह से मात देने के बाद भी भारतीय टीम में एक बदलाव, इस दिग्गज के बिना मैदान पर उतरेंगे कोहली

Published - 22 Aug 2017, 05:12 PM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला शुरू हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच माइक्रोमैक्स कप का पहला मुकाबला दाम्बुला के मैदान पर खेला गया था. जहाँ भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबलें में मेजबान श्रीलंकाई टीम की एक ना चलने दी और पहला मैच 9 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया.

अब बारी दूसरे मुकाबलें की

दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुरूवार, 24 अगस्त को पल्लेकेले के मैदान पर खेला जायेंगा. जहाँ विराट एंड कंपनी अपने विजय रथ को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेंगी. वही श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. इस लेख के माध्यम से हम उन खिलाड़ियों के नाम पर नज़र डालेंगे, जो दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर भारतीय टीम की संभावित ग्याराह खिलाड़ियों के नाम पर:-

के एल राहुल

दाम्बुला एकदिवसीय से टीम इंडिया के रंगीन कपड़ो में वापसी करने वाले युवा बल्लेबाज़ लोकेश राहुल दूसरे मैच में एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में नज़र आ सकते हैं. के एल राहुल को टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कहा जा सकता हैं. पहले मैच में लोकेश राहुल को मध्यक्रम में खिलाया गया था, लेकिन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के स्थान पर दूसरे मैच में के एल राहुल को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती हैं. वीडियो: 30.4वें ओवर में पुजारा की एक बड़ी गलती के कारण आउट हुए राहुल, रवि शास्त्री को भी आया गुस्सा

शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहुर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इन दिनों बहुत ही कमाल की फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले 20 से 25 ड़ों में शिखर धवन के बल्ले से एक नहीं, बल्कि तीन तीन शतकीय पारियां निकली हैं. अगर श्रीलंका की टीम को अगले मुकाबलें में वापसी करनी हैं, तो शिखर धवन के विरुद्ध एक ख़ास प्लान जरुर बनाना होगा.

विराट कोहली {कप्तान}

Pic Credit: Getty Images

टीम के कप्तान की भूमिका में विराट कोहली की दिखाई देंगे. टेस्ट श्रृंखला के दौरान विराट कोहली अपनी फॉर्म से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन दाम्बुला एकदिवसीय के दौरान 82 रनों की बेमिसाल पारी खेल विराट ने अपनी वनडे फॉर्म का शानदार परिचय दिया. पल्लेकेले में भी कप्तान कोहली पर खासी जिम्मेदारी रहेंगी.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 190 रनों की शानदार पारी खेलने वाले धवन के चप्पल को लेकर युवराज ने बनाया मजाक

महेंद्र सिंह धोनी {विकेटकीपर}

पल्लेकेले वनडे मैच में विकेटकीपिंग का कार्यभार टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी निभाते हुए नज़र आयेंगे. पहले मुकाबलें में महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाज़ करने का मौका नहीं मिला था. मगर धोनी ने अपनी कीपिंग से सभी को प्रभावित किया था. हम आशा करते हैं, कि आगामी मैचों में भी धोनी का प्रदर्शन अच्छा ही रहेंगा.

मनीष पांडे

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बल्ले और कप्तानी से धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज़ मनीष पांडे की दूसरे मैच के लिए अंतिम एकादश में वापसी हो सकती हैं. मनीष पांडे काफी समय से टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन अभी तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए. अगर 2019 के विश्व कप में मनीष पांडे को जगह बनानी हैं, तो अभी से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पल्लेकेले में मनीष पांडे मध्यक्रम में खेलते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े: विराट है भारतीय कप्तान, लेकिन कहां हैं 2008 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले बाकी खिलाड़ी

केदार जाधव

टीम में केदार जाधव भी अंतिम ग्याराह में अपने खेल का हुनर दिखाते हुए नज़र आयेंगे. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया 9 विकेट से जीत गयी थी और इसी कारण केदार जाधव बल्लेबाज़ी से अपना जलवा नहीं बिखेर सके थे, लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से सभी को चौकाते हुए जाधव ने दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया था.

हार्दिक पंड्या

टीम के युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी इस समय बहुत ही अद्दभुत फॉर्म से गुजर रहे हैं. टेस्ट श्रृंखला में एक यादगार डेब्यू के बाद अब वनडे मैचों में भी हार्दिक पंड्या मेजबान श्रीलंका की टीम की नींदे उड़ाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े: क्या अब अंत की ओर है युवराज सिंह का शानदार क्रिकेट करियर?

भुवनेश्वर कुमार

टीम की तेज गेंदबाज़ी का जिम्मा अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के कन्धों पर होगा. पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे थे. मगर हम सभी जानते हैं, कि भुवनेश्वर कुमार किस तरह के गेंदबाज़ हैं और मौजूदा समय में किसी फॉर्म से गुजर रहे हैं. पल्लेकेले में जरुर भुवि अपनी खोई हुई लय हासिल करने के लिए बेताब होगे.

जसप्रीत बुमराह

एक आराम के बाद टीम में लौटे युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से तेज गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार का साथ देते हुए दिखाई देंगे. पहले मैच में बुमराह ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 22/2 का बेहतरीन आंकड़े पेश किये थे. आने वाले मैचों में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेंगी.

अक्षर पटेल

टीम के युवा स्पिन गेंदबाज़ी अक्षर पटेल के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी हैं. श्रीलंका के खिलाफ स्टार स्पिन गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल का काम और अधिक बढ़ गया हैं. दाम्बुला एकदिवसीय मुकाबलें में अक्षर पटेल का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था और अक्षर ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए रवि शास्त्री के इन 5 चहेते खिलाड़ियो की भारतीय टीम में वापसी तय

युजवेंद्र चहल

टीम में वापसी करने वाले युवा स्पिन गेंदबाज़ और कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा युजवेंद्र चहल ने भी दाम्बुला वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दो बड़े श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के झाल में उलझाया था. पल्लेकेले में भी युजवेंद्र चहल से टीम को बहुत उम्मीद रहेंगी.

Tagged:

team india ind v sl