प्रवीण तांबे ने राहुल द्रविड़ के लिए बोली दिल छू लेने वाली बात, कहा - "आज जो भी हूं उनकी वजह से"

Published - 13 Mar 2022, 12:06 PM

Pravin Tambe Praises Rahul Dravid

भारतीय स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने आईपीएल से बेहद नाम कमाया है। अब अप्रैल में उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म डिज़नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके क्रिकेट करियर से लेकर निजी जिंदगी के उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा। इससे पहले प्रवीण ने यूट्यूब चैनल के जरिए इस फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कामयाबी के पीछे खड़े रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में हेडकोच राहुल द्रविड के बारे में दिल छू लेने वाली बात कही है।

Pravin Tambe ने राहुल द्रविड़ के लिए कही बड़ी बात

CLT20 PHOTOS: Rajasthan beat Chennai by 14 runs to enter final - Rediff Cricket

हर व्यक्ति अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए कंधे पर एक भरोसेमंद इंसान का साथ होने की जरूरत होती है। प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने ‘स्पोर्ट्स विद रवीश’ नाम के यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट करियर की उड़ान का श्रेय राहुल द्रविड को देते हुए कहा है कि "आज मैं जो कुछ भी हूं राहुल सर की बदोलत हूं"।

"जब लोग मुझसे मेरी उम्र पर सवाल कर रहे थे. उस दौरान राहुल सर ने मेरा प्रदर्शन देखा. मेरी गेंदों का असर देखा. आज मैं जो कुछ भी हूं राहुल सर की वजह से हूं। IPL में उनके अंदर खेलना, उनसे बातें करना मेरा सपना था, जो कि साकार हुआ था। राहुल सर मुझे कहते थे कि जाओ और परफॉर्म करो। उनके यही शब्द मुझे मोटिवेशन देने का काम करते थे। उनके इन्ही शब्दों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दे मैं बढ़ता चला गया।"

41 साल की उम्र में Pravin Tambe ने किया था IPL डैब्यू

Pravin Tambe

मुंबई से आने वाले स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का IPL सफर बेहद प्रेरणादायक है। 41 की उम्र में जब खिलाड़ी अपने करियर को समाप्त करने के बारे में सोचने लगता है, उम्र के उस पड़ाव में प्रवीण तांबे ने अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। साल 2013 में तांबे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए क्रिकेट के इस महा दंगल में कदम रखा था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 33 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे।

अपनी उम्र को इस खिलाड़ी ने अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और उम्र से मिले अनुभव से प्रवीण तांबे ने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में हैट्रिक हासिल की। आपको जानकर हैरानी होगी की प्रवीण तांबे ने साल 2014 में 2 लीगल गेंदों में हैट्रिक ली थी। दरअसल, तांबे की पहली गेंद वाइड थी, जिस पर मनीष पांडे क्रीज से बाहर निकल कर स्टंप आउट हो गए थे।